जयपुर एयरपोर्ट : उड़ान से ठीक पहले यात्री अचानक बेहोश, अस्पताल में भर्ती
चिकित्सकों द्वारा समय पर की गई कार्रवाई
जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर एक यात्री अचानक बेहोश हो गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक जयपुर निवासी यह यात्री इंडिगो की फ्लाइट से चेन्नई जाने वाला था और बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी करने ही वाला था कि अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। देखते ही देखते यात्री बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा एयरपोर्ट पर मौजूद चिकित्सा टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार शुरू किया।
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर मंगलवार को एक यात्री अचानक बेहोश हो गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक जयपुर निवासी यह यात्री इंडिगो की फ्लाइट से चेन्नई जाने वाला था और बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी करने ही वाला था कि अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। देखते ही देखते यात्री बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा एयरपोर्ट पर मौजूद चिकित्सा टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार शुरू किया। प्रारंभिक जांच में यात्री की हालत गंभीर प्रतीत होने पर उसे नजदीकी ईएचसीसी अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सकों द्वारा समय पर की गई कार्रवाई से स्थिति पर काबू पाया गया।
यात्री के साथ मौजूद उसके एक परिजन ने भी अस्पताल जाने का फैसला किया, जिसके कारण दोनों ने फ्लाइट यात्रा छोड़ दी। वहीं, एयरलाइन ने अन्य यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समयानुसार फ्लाइट को चेन्नई के लिए रवाना कर दिया। घटना के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने पूरी प्रक्रिया की समीक्षा की और मेडिकल रेस्पॉन्स की तत्परता को सराहा।

Comment List