चाकूबाजी की वारदात का 24 घंटे में खुलासा : दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस
वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद
पुलिस ने चाकूबाजी की गंभीर वारदात का खुलासा करते हुए मात्र 24 घंटे में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने इन बदमाशों का जुलूस निकाला। विवाद बढ़ने पर ठेले वाले ने पप्पु महावर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसे हाथ, गले और सीने पर चोटें आईं। इस रिपोर्ट पर टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संभावित ठिकानों पर दबिशें दीं।
जयपुर। मालपुरा गेट पुलिस ने चाकूबाजी की गंभीर वारदात का खुलासा करते हुए मात्र 24 घंटे में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने इन बदमाशों का जुलूस निकाला। पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन ने बतायांकी 8 नवंबर 2025 को परिवादी पप्पु महावर, निवासी हिण्डौन सिटी करौली हाल किरायेदार गणेश कॉलोनी सांगानेर, ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपनी पत्नी की डिलीवरी के खर्च के पैसे लेने के लिए जनाना अस्पताल सांगानेरी गेट जा रहा था। रास्ते में डिग्गी मालपुरा रोड स्थित 11 नंबर मिनी बस स्टैंड के पास एक फल विक्रेता से केले खरीदते समय कीमत को लेकर कहासुनी हो गई।
विवाद बढ़ने पर ठेले वाले ने पप्पु महावर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसे हाथ, गले और सीने पर चोटें आईं। इस रिपोर्ट पर टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संभावित ठिकानों पर दबिशें दीं। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर सूचना के आधार पर टीम ने वारदात में शामिल दोनों आरोपियों अरमान पुत्र आजाद, आशिब को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। आरोपियों ने घटना के बाद अपने मोबाइल फोन बंद कर पुलिस गिरफ्त से बचने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम की सक्रियता और तकनीकी निगरानी से वे पकड़े गए।

Comment List