प्रकोष्ठों की समीक्षा के लिए बैठक : आमजन की समस्याओं का तत्काल हो निस्तारण, आनंदी ने प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के दिए निर्देश
भूखण्डों के चिन्ह्किरण कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए
नीलामी के लिए विभिन्न जोनों में उपलब्ध आवासीय, व्यावसायिक, संस्थागत एवं गु्रप हाउसिंग भूखण्डों के चिन्ह्किरण कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने कहा कि शहर के विकास कार्यो में गति लाने के साथ ही शहरी सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए। जेडीए के मंथन सभागार में समस्त प्रकोष्ठों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त आनंदी ने डीटीएस, राजस्थान संपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री जनसुनवाई मॉनिटरिंग सिस्टम, लोकायुक्त, मानव अधिकार आयोग, विधानसभा प्रश्नों के लम्बित प्रकरणों, बिल्डिंग प्लान, ले-आउट प्लान, भू-उपयोग परिवर्तन, राईजिंग राजस्थान से संबंधित प्रकरणों, अतिक्रमण, समाधान ऐप पर समस्याओं का निस्तारण, नीलामी के लिए भूमि चिन्ह्किरण एवं नवीन योजनाएं सहित अन्य प्रकरणों पर चर्चा कर प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं बिल्डिंग प्लान के लिए प्राप्त आवेदनों का निस्तारण 45 दिवस में करने, उपायुक्तों को ले आउट अनुमोदन, भू उपयोग परिवर्तन से संबंधित समस्त ऑनलाईन प्रक्रिया से अवगत होने के निर्देश दिए, जिससे प्रकरणों में निर्णायक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। बैठक में राईजिंग राजस्थान के तहत विभिन्न जोन कार्यालय स्तर पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने निर्देश दिए। जोन उपायुक्तों को प्रत्येक सोमवार/मंगलवार को जोन स्तर पर बैठक करने के निर्देश दिए। जेडीए आयुक्त ने अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने के साथ ही जेडीए के समाधान ऐप पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-फाइलिंग की प्रक्रिया को तेज करने एवं राजस्व अर्जन के लिए नीलामी के लिए विभिन्न जोनों में उपलब्ध आवासीय, व्यावसायिक, संस्थागत एवं भूखण्डों के चिन्ह्किरण कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

Comment List