हत्याकांड का खुलासा : रंजिश के चलते हत्या कर शव को सुनसान जगह फेंका, 2 आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी कैमरे खंगालकर मुल्जिमों को पकड़ लिया।

हत्याकांड का खुलासा : रंजिश के चलते हत्या कर शव को सुनसान जगह फेंका, 2 आरोपी गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन के पास मेट्रो रेल की खाली जगह मे मर्डर कर लाश को अम्बावाडी शॉपिग सेन्टर के पास सुनसान जगह पर फेंक दिया। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालकर मुल्जिमों को पकड़ लिया। 

जयपुर।  विद्याधर नगर थाना पुलिस ने जघन्य ब्लाइंड हत्याकांड का खुलासा कर दो अभियुक्तों नवीन कुमार डंगोरिया (27) निवासी अरविन्द नगर बडोदिया बस्ती स्टेशन रोड सदर और अजय स्वामी (30) निवासी कलाकार कच्ची बस्ती पानीपेच के पास शास्त्रीनगर को गिरफ्तार किया। आरापियों ने हत्या कर शव को रात के समय मे सुनसान जगह पर पटक दिया था। वहीं हत्या को आत्महत्या बनाने के लिए लाश के पास सिरिंज और एक इंजेक्शन की शीशी रख दी थी। आरोपियों ने शव को बडौदिया बस्ती रेलवे स्टेशन के पास मेट्रो रेल की खाली जगह मे मर्डर कर लाश को अम्बावाडी शॉपिग सेन्टर के पास सुनसान जगह पर फेंक दिया। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालकर मुल्जिमों को पकड़ लिया। 

वारदात का हुआ खुलासा
मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त उत्तर करण शर्मा ने बताया कि 20 अक्टूबर को सूचना मिली कि अम्बावाडी शॉपिग सेन्टर के पास अम्बिका गैस के सामने पार्क के गेट पर एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर जाकर देखा तो मृतक की हथेली पर एक सिरींज एंव पास मे एविल दवा (इंजेक्शन) की शीशी पड़ी हुई थी, मृतक की बार्इं आंख के ऊपर की तरफ  ललाट पर चोट का निशान था। मृतक की पहचान भवानी सिंह (32) निवासी शामी दातारामगढ़ सीकर के रूप में हुई। इस रिपोर्ट पर एक टीम का गठन किया गया। एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि टीमों ने 19-20 अक्टूबर की रात 1.45 बजे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि स्कूटी सवार  दो व्यक्तिएक लाश को स्कूटी की सीट पर बीच में ले जा रहे हैं और उन्होंने उसे अम्बाबाडी पार्क के गेट पर सुनसान जगह पर पटक कर स्कूटी से फरार हो गए हैं। सीसीटीवी के आधार पर टीम ने दोनों की पहचान कर ली। 

यह था मामला 
मृतक भवानी सिंह और आरोपी नवीन व अजय रेलवे स्टेशन जयपुर के पास मजदूरी करते हैं। मृतक भवानी सिंह एवं नवीन आपस में एक दूसरे के जानकार थे तथा दोनों के बीच खुली मजदूरी को लेकर रंजिश थी। 19 अक्टूबर की रात को भवानी सिंह बडौदिया बस्ती मे मेट्रो रेल की खाली जगह मे अकेला बैठा था, जिसको नवीन ने देख लिया एवं भवानी सिंह के पास जाकर खुद के पास नशे की अनुभूति कराने वाला इंजेक्शन होना बताया एव भवानी सिंह को नशे के मिश्रित पदार्थ का इंजेक्शन लगा दिया जिससे भवानी सिंह की मृत्यू हो गयी। 

मौके पर अभियुक्त नवीन को आसपडौस के लोगो ने देख लिया, जिस पर अभियुक्त ने भवानी सिंह को ठिकाने लगाने के लिए रेल्वे स्टेशन के आसपास काम करने वाले अपने परिचित अजय स्वामी को बुलाकर लाया तथा दोनों ने मृतक को उठाकर मेट्रो रेल की खाली जगह की चारदीवारी पर पटका व मृतक की लाश को दीवार दूसरी तरफ  गली की तरफ  पटक कर नवीन ने अपनी स्कूटी की शीट पर रखा जिसे अजय स्वामी ने शीट पर पीछे बैठकर पकड़ लिया तथा नवीन स्कूटी चलाकर चौमंू पुलिया होते हूए अम्बाबाड़ी शॉपिग सेन्टर के पास आए और आशाराम बापू पार्क के गेट पर स्कूटी को रोककर मृतक भवानी सिंह के लाश को पटक कर फरार हो गए। 

Read More बेटी की हत्या के आरोपी पिता को कोर्ट ने सुनाई तालीबानी सजा, जानें पूरा मामला

 

Read More मिस उर्वशी सीजन-4 के जयपुर ऑडिशन में उभरी नई प्रतिभाए : द गेटवे टू बॉलीवुड थीम ने दी बॉलीवुड में काम करने की सीधी राह, गर्ल्स ने रैंप पर बिखेरा अपना जलवा 

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News

"बाबरी मस्जिद विवाद" पर इकबाल अंसारी का बड़ा बयान, कहा-बाबर कोई मसीहा नही, न बने उसके नाम पर कोई मस्जिद "बाबरी मस्जिद विवाद" पर इकबाल अंसारी का बड़ा बयान, कहा-बाबर कोई मसीहा नही, न बने उसके नाम पर कोई मस्जिद
इकबाल अंसारी ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद के नाम पर निर्माण की खबर को चुनावी राजनीति बताया। उन्होंने कहा...
प्रवासी राजस्थानी दिवस पर लॉन्च होंगे CGD पोर्टल और माइंस डैशबोर्ड
SIR मुद्दे पर वाराणसी में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, 60 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार
कानोता पुलिस को बड़ी कामयाबी, मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का भंड़ाफोड, सात आरोपी गिरफ्तार, 11 मोबाइल जब्त 
इंडिगो को उड़ानों के परिचालन का भरोसा : करीब 700 रहेंगी रद्द, कहा- स्थिति सामान्य होने की उम्मीद
प्रवासी राजस्थानी दिवस : अपनेपन और विकास के संगम के लिए राजस्थान तैयार, उद्योगपतियों में उत्साह
यूनान के तट पर प्रवासियों से भरी नाव पलटी : कई लोगों की मौत, 2 लोगों को बचाया