प्रदेश में गुलाबी सर्दी की दस्तक : सुबह-शाम का गिरा पारा, जयपुर सहित कई जिलों में रहा कोहरे का असर

वायरल और डेंगू-मलेरिया का खतरा

प्रदेश में गुलाबी सर्दी की दस्तक : सुबह-शाम का गिरा पारा, जयपुर सहित कई जिलों में रहा कोहरे का असर

जयपुर और आसपास के इलाकों में बारिश के बाद बढ़ी ठंड। कई जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे। सुबह और शाम को छाया कोहरा। लोग कूलर और एसी बंद कर रहे। मौसम केंद्र के अनुसार अगले दो सप्ताह मौसम रहेगा शुष्क, जबकि अगले 24 घंटे में तापमान में हो सकती थोड़ी वृद्धि।

जयपुर। बारिश के कारण प्रदेश के मौसम में अचानक बदलाव आ गया है। गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है।  न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से सुबह शाम ठंडक बढ़ गई है और लोग गर्म कपड़ों का भी सहारा लेने लग गए हैं। पिलानी, सीकर, चूरू, बीकानेर सहित कई जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे आ गया है। जयपुर सहित कई जिलों में दिन का तापमान भी 30 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है। मौसम बदलने के साथ कोहरे का असर भी दिखना शुरू हो गया है। बुधवार सुबह सीकर, श्रीगंगानगर सहित कई जिलों में सुबह धुंध का असर रहा। इस बीच ठंडक का अहसास होने से कूलर, एसी भी बंद हो गए हैं वहीं पंखे भी धीमे हो गए हैं। मौसम केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अगले दो सप्ताह तक मौसम ड्राय रहेगा। अगले 24 घंटों में तापमान में आंशिक रूप से बढ़ोतरी हो सकती है। इस बीच राजधानी जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

वायरल और डेंगू-मलेरिया का खतरा
बारिश का दौर थमने के बाद अब वायरल, डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। चिकित्सकों की मानें तो अभी वायरल इंफेक्शन के अलावा डेंगू सबसे ज्यादा परेशान कर रहा है। डेंगू फैलाने वाले मच्छर साफ, ठहरे हुए पानी में पनपते हैं। अचानक तेज बुखार, तेज सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, चकते, मितली या उल्टी जैसे चेतावनी संकेतों के प्रति सतर्क रहना जरूरी है। डेंगू में खुद से दवा न लें या एस्पिरिन और आइबुप्रोफेन जैसी दर्द निवारक दवाओं का सेवन न करें क्योंकि ये आपकी स्थिति को और खराब कर सकती हैं। फोर्टिस के एडिशनल डायरेक्टर इंटरनल मेडिसिन डॉ. प्रवीण कनौजिया ने बताया कि बच्चों, परिवार के बुजुर्ग सदस्यों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को डेंगू का सबसे ज्यादा खतरा होता है। इसलिए आपके घर में या उसके आस-पास मच्छरों को पनपने ना दें और अगर कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

Post Comment

Comment List

Latest News

जेडीए ने शहर में बहुमंजिला बिल्डिंगों का किया सर्वे : मौका निरीक्षण कर की चिन्हीकरण की कार्रवाई, नियमों का उल्लंघन का किया परीक्षण जेडीए ने शहर में बहुमंजिला बिल्डिंगों का किया सर्वे : मौका निरीक्षण कर की चिन्हीकरण की कार्रवाई, नियमों का उल्लंघन का किया परीक्षण
सर्वे में बिल्डिंग बायलॉज, नियमों का उल्लंघन एवं निर्धारित ऊंचाई तथा आवासयी बिल्डिंगों में पार्किंग सुविधा का परीक्षण किया।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक आज, यीएम भजनलाल और मदन राठौड़ होंगे उपस्थित
आरक्षण पर प्रदर्शन मामले की जांच की मॉनिटरिंग करें डीएसपी: हाईकोर्ट
बैतूल आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, कैंप कोर्ट में 89 मामलों का निपटारा
कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन
जयपुर पुलिस का ऑपरेशन: वज्र प्रहार में 1074 ठिकानों पर दी गई दबिश, 327 अपराधी गिरफ्तार
सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद