सारिका सिंह ने पदभार ग्रहण किया, लाम्बा, डोटासरा और जूली ने दिया संगठन मजबूती का संदेश

पूर्व राजस्थान महिला कांग्रेस अध्यक्ष राखी गौतम और कई महिला विधायक मौजूद रहीं

सारिका सिंह ने पदभार ग्रहण किया, लाम्बा, डोटासरा और जूली ने दिया संगठन मजबूती का संदेश

राजस्थान महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष सारिका सिंह ने सोमवार को पीसीसी मुख्यालय पर पदभार ग्रहण किया

जयपुर। राजस्थान महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष सारिका सिंह ने सोमवार को पीसीसी मुख्यालय पर पदभार ग्रहण किया। महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा की मौजूदगी में हुए समारोह में पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व राजस्थान महिला कांग्रेस अध्यक्ष राखी गौतम और कई महिला विधायक मौजूद रहीं। पदभार ग्रहण कराने के दौरान लाम्बा ने महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राखी गौतम का कार्यकाल बहुत चुनौतीपूर्ण रहा। उन्होंने पार्टी से लोगों को जोड़ने का काम किया। हमारे नेताओ ने विपक्ष के रूप में इंदिरा गांधी के मुद्दे पर सदन के अंदर प्रतिपक्ष के रूप में जबरदस्त काम किया। 

विधानसभा में मंत्री ने क्या कहा, सबको पता है। इंदिरा विधानसभा में दादी, अरे भाजपा नेताओं वह हमारी नानी थी। वह इंदिरा गांधी जो जिसने तुम्हें नानी याद दिलाई थी। शहादत की कुर्बानी दी। इंदिरा गांधी का अपमान इस देश की आधी आबादी का अपमान है। अरे भाजपाइयों अगर याद दिलाएंगे तो नानी याद आ जाएगी। इस अवसर पर लाम्बा ने सारिका सिंह को नए कार्यकाल के लिएशुभकामनाएं दी। 
पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने कहा कि महिलाओ को कांग्रेस से ज्यादा से ज्यादा कैसे जोड़ा जाए इस पर सोचना होगा। लोग कहते हैं कि महिला कांग्रेस को वोट नहीं देती, लेकिन अगर ऐसा होता तो कितने साल कांग्रेस सत्ता में नहीं होती। कमी यह रही है कि हमने महिलाओं को अभी भी पूरा अधिकार नहीं दिया है। उन्हें एमएलए एमपी नहीं बना पाए। 

एकमात्र चिंता होती है कि बेटा बेटी पड़े और अच्छे पदों पर जाए तो इसके लिए राइट टू एजुकेशन का कानून मनमोहन सिंह सरकार लेकर आई थी। भाजपा एक काम बता दे कि एक काम किया है कि आपने अगर 10-20 हजार बचा लिए हैं तो वह सारे के सारे नोट नोटबंदी के बाद निकाल करके ले गया। अब परिवार का मुखिया दोबारा दे तो दे नहीं तो नहीं दे। अगर आज भी हम नहीं समझे, हमने हमारी बहनों को आगे नहीं किया, इनका इनका अपना ही दिया तो तो हम इस देश के ऊपर ज्यादा दिन तक राज नहीं कर सकते। मैं इस बात से इनकार करता हूं जब बराबर की संख्या है तो बराबर की भागीदारी मातृशक्ति को मिलनी चाहिए। यह तो घर बैठे नेताओं को पूछ करके पदाधिकारी बने बना रहे हैं। इस सिस्टम को खत्म कर दो। जिलों के अंदर जाओ, क्योंकि अंदर जाकर के और जो बहन सबसे ज्यादा शक्ति के साथ मातृशक्ति के जोड़े वह किसी भी ग्रुप की और किसी भी धर्म की हो उसको आप जिला अध्यक्ष बनाएं। अगर यह नहीं करेंगे जब हम नेता जाएंगे तो 5 महिलाओं को लेकर जिला अध्यक्ष आ जाएगी और हम नहीं जाएंगे तो वह नेता अपने घर आराम करेगी इससे महिला कांग्रेस मजबूत नहीं हो पाएगी। पदाधिकारी बनना अच्छी बात है। पदाधिकारी में इतनी होनी चाहिए कि हमें समय दिन मेहनत करें। लोगों के बीच में जाए। हमारे कांग्रेस के आईडियोलॉजी को को बताएं हमारी सरकारों के काम को बताएं। उसका जाना आना मीटिंग करना सार्थक है। हमने आपने मीटिंग कर ली और 6 महीने तक इच्छा ही नहीं तो इसको बुलाने का कोई फायदा नहीं है। मैं आपको कहना चाहता हूं कि आप आईडेंटिफाई कीजिए आपके पास में आप 6 महीने है। नवंबर दिसंबर में नगर पालिका के चुनाव होने में सरकार कानून का उल्लंघन कर रही है। सरकार ने संविधान का उल्लंघन कराया तो जनवरी मार्च में पंचायत का चुनाव कराएगी। हमें पहचान करके हम उसको टिकट देंगे कि हमारा हक बनता है हमें दोहरी के साथ देने का काम करेंगे लेकिन जाना पड़ेगा करना पड़ेगा कार्यकारिणी बनाओ की बना देते हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

खुद को ही मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग बता दिया, यह हिंदू समाज का अपमान : मदन राठौड़ खुद को ही मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग बता दिया, यह हिंदू समाज का अपमान : मदन राठौड़
भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस की जयपुर...
पहलगाम आतंकी हमले का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार, हमले को 6 दिन हो चुके : आप
कांग्रेस पार्टी संविधान को रौंदने वाली सबसे बड़ी दोषी है, देश की जनता अब कांग्रेस की सस्ती राजनीति और ढकोसले को समझ चुकी : राजेंद्र राठौड़
स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस में भीषण ब्लैकआउट : मेट्रो ट्रेन स्टेशन के बीच सुरंगों में फंसी, मोबाइल नेटवर्क ठप;  ट्रैफिक सिग्नल भी प्रभावित 
मुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन विभाग की समीक्षा बैठक की, स्टेट टर्मिनल पर चर्चा
जयपुर में गुजराती गैंग द्वारा चैन स्नैचिंग का खुलासा : 4 आरोपी गिरफ्तार, एक चैन और ऑटो बरामद
मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना लागू, भूमि विकास बैंक ऋणधारकों के लिए बड़ी राहत