ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 7 गिरफ्तार : 40 मोबाइल, 4 लैपटॉप और 3 टेबलेट, 64 बैंक पासबुक, सहित कईं सामान बरामद; रेडीबुक डॉट ब्लू डोमेन पर रैडी पैनल पर बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप का क्लोन बनाते है आरोपी

रैडी पैनल की आईडी बनाकर ऑनलाइन गेमिग पर लोगों को सट्टा खिलाते थे

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 7 गिरफ्तार : 40 मोबाइल, 4 लैपटॉप और 3 टेबलेट, 64 बैंक पासबुक, सहित कईं सामान बरामद; रेडीबुक डॉट ब्लू डोमेन पर रैडी पैनल पर बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप का क्लोन बनाते है आरोपी

जवाहर सर्किल थाना इलाके में शनिवार को ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले सात को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से सट्टा खिलाने के उपकरणों को जब्त किया गया

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में शनिवार को ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले सात को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से सट्टा खिलाने के उपकरणों को जब्त किया गया। पुलिस उपायुक्तजयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि अवैध सट्टा खिलाने वाले सात लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के कब्जे से 40 मोबाइल, चार लैपटॉप, तीन टेबलेट, 64 बैंक पासबुक, चार बैंकों चैकबुक, 42 एटीएम, चार सिम कार्ड, छह लाइनदार रजिस्टर, एक कॉपी और अन्य सामान जब्त किए हैं। रैडी पैनल की आईडी बनाकर ऑनलाइन गेमिग पर लोगों को सट्टा खिलाते थे। पुलिस ने आरोपितों से जब्त मोबाइल और लैपटॉप को खंगाला तो उसमें करीब पांच करोड़ का ऑनलाइन गेमिंग का हिसाब-किताब मिला। 

गिरोह का तरीका
आरोपित रेडीबुक डॉट ब्लू डोमेन पर रैडी पैनल पर बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप का क्लोन बनाते है। जिसका एक्सेस अन्य ठग के पास ही रहता है, जो कि दूर बैठकर ऑपरेट करता है। ये लोग बिजनेस व्हाट्सएप से लोगों को ऑनलाइन गेम खेलने और रुपए जीतने का लालच दे साइट पर जोड़ लेते हैं। व्हाट्सएप पर ऑनलाइन गेम खेलने का मैसेज प्राप्त होने पर लैपटॉप में ग्राहक की आईडी बना देते है। ऑनलाइन गेम खेलने वाले ग्राहक रुपए भेजने का का स्क्रीनशॉट ग्रुप में भेजते हैं। ग्राहक को पैसों के बदले एक ऑनलाइन कॉईन देते हैं। साइट पर ग्राहक के जीते रुपए निकलवाने के लिए व्हाट्सएप पर मैसेज मिलता है। विड्रोल मैसेज के अनुसार गेम जीतने वाले को आरोपितों के बैंक खातों से रुपए ट्रांसफर करते है। जिसका रिकॉर्ड वे लोग रजिस्टरों में भी लिखते है और जरुरत पड़ने पर एटीएम या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से निकाल लेते हैं।  

इनको किया गिरफ्तार
सुनील पंजाबी (38) शहजानंद चाली बुरावा चार रास्ता गोधरा जिला पंचमाहल गुजरात हाल शहीद कॉलोनी, रेल्वे लाइन के पास, जगतपुरा पुलिस थाना जवाहर सर्किल, विनय जेठानी (32) किरण टाकिज के पीछे सहडोल वार्ड नं. 25 पुलिस थाना सुहागपुर मध्यप्रदेश हाल शहीद कॉलोनी, रेल्वे लाइन के पास, जगतपुरा, मिहिर भोजवानी (21) आईटीआई कॉलेज के पास शक्तिनगर दाहोद रोड, पुलिस थाना गोधरा जिला पंचमहाल गुजराज हाल शहीद कॉलोनी, रेल्वे लाइन के पास, जगतपुरा थाना जवाहर सर्किल, जोगेन्द्र सिंह (30) हाल गांव डाभी वार्ड नं. दो थाना पंनधाना जिला खण्डवा मध्यप्रदेश हाल शहीद कॉलोनी, रेल्वे लाइन के पास, जगतपुरा, सुशील गवड़े (24) 4/5 संम्भाजी चौक सिडकों थाना नांदेड ग्रामीण जिला नांदेड महाराष्ट्र हाल शहीद कॉलोनी, रेल्वे लाइन के पास, जगतपुरा थाना जवाहर सर्किल जयपुर, भरत कुमार (26) नवरंग सोसायटी गोधरा पुलिस थाना गोधर जिला पंचमहाल गुजरात हाल शहीद कॉलोनी, रेल्वे लाइन के पास, जगतपुरा थाना जवाहर सर्किल जयपुर और रोहित सिंह (28) हाल गांव बड़िया खारवा पुलिस थाना कंढ़ाना जिला खंडवा मध्यप्रदेश हाल शहीद कॉलोनी, रेल्वे लाइन के पास, जगतपुरा पुलिस थाना जवाहर सर्किल को गिरफ्तार कर लिया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

राष्‍ट्रीय विधि विश्‍वविद्यालय जोधपुर का 17वां दीक्षांत समारोह : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया संबोधन, कहा- डिग्री सिर्फ उपलब्धि ही नहीं, बड़ी जिम्मेदारी भी राष्‍ट्रीय विधि विश्‍वविद्यालय जोधपुर का 17वां दीक्षांत समारोह : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया संबोधन, कहा- डिग्री सिर्फ उपलब्धि ही नहीं, बड़ी जिम्मेदारी भी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अच्‍छा वकील कानून का ज्ञाता होने के साथ ही समाज के कमजोर वर्ग की...
त्रिवेणी संगम में संबित पात्रा और कैलाश खेर ने किया स्नान, व्यवस्थाओं की सराहना की
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सुनी मोदी के मन की बात, मदन राठौड़ भी बने कार्यक्रम का हिस्सा
सतीश पूनिया ने महाकुंभ में किया स्नान : लगाई आस्था की डुबकी, सरस्वती से की देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना, कहा- महाकुम्भ में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
मदन राठौड़ ने वसुंधरा राजे से की मुलाकात : निर्वाचित अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मिले, मनोनीत से निर्वाचित अध्यक्ष बने हैं राठौड़
विधानसभा के अंदर और बाहर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस : विधायक दल की बैठक में लिया निर्णय, कांग्रेस विधायक धरना देकर जताएंगे विरोध
शत-प्रतिशत पूरा होगा महिलाओं से किया गया वादा : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संवाददाताओं से की बात, कहा- पिछली सरकार ने हमारे लिए खाली खजाना छोड़ा है