राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी पर बोले टीकाराम जूली, कहा- भ्रष्टाचार और वोट चोरी से जुड़े मुद्दों को उठाने वाले के प्रति इतनी नफरत
अमित शाह और जेपी नड्डा इस मुद्दे पर चुप क्यों
बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार और वोट चोरी से जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने वाले राहुल गांधी के प्रति इतनी नफरत भाजपा की सोच है।
जयपुर। एक टीवी चैनल पर डिबेट में भाजपा प्रवक्ता के राहुल गांधी को धमकी देने के मामले में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा पर हमला बोला है। जूली ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को एक भाजपा प्रवक्ता द्वारा लाइव टीवी पर गोली मारने की धमकी देना बेहद निंदनीय एवं गंभीरतंम चिंता का विषय है। यह दिखाता है कि गोडसे की विचारधारा को मानने वाले लोग अब भी गांधी से उतने ही डरते हैं और उनके मंसूबे अभी भी वही हैं।
बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार और वोट चोरी से जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने वाले राहुल गांधी के प्रति इतनी नफरत भाजपा की सोच है। भाजपा नेताओं के बारे में जहां राजनीतिक टिप्पणी करने पर भी जेल हो जाती है वहां नेता प्रतिपक्ष को जान से मारने की धमकी देने पर सरकार या भाजपा की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह आश्चर्यजनक है कि गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? ऐसे प्रवक्ता को न पार्टी से निकाला गया है और न ही कोई कानूनी कार्रवाई की गई है।

Comment List