डिस्कॉम से सेवानिवृत्त एक्सईएन को डिजिटल अरेस्ट कर शातिरों ने खाते में डलवाए 60 लाख, पुलिस ने बैंकों से संपर्क कर कुछ रुपए करवाए होल्ड

यहां जोधपुर में अकेले रहते हैं

डिस्कॉम से सेवानिवृत्त एक्सईएन को डिजिटल अरेस्ट कर शातिरों ने खाते में डलवाए 60 लाख, पुलिस ने बैंकों से संपर्क कर कुछ रुपए करवाए होल्ड

3 से 10 फरवरी तक शातिर उन्हें डिजिटल अरेस्ट में रखते हैं, वे उन्हें बताए अनुसार खातों में रूपए ट्रांसफर करने को कहते हैं।

जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम से सेवानिवृत्त एक्सईएन को शातिरों ने फ्रॉड केस में डिजिटल अरेस्ट कर 60 लाख रूपए की ठगी कर ली। घर में अकेले रहने वाले वृद्ध एक्सइएन ने किसी परिजन के आने पर घटनाक्रम बताया और पुलिस की शरण में पहुंचे। इस बारे में सरदादारपुरा पुलिस ने अग्रिम जांच आरंभ की है। मामला सामने के आने के बाद पुलिस ने बैंकों से संपर्क कर कुछ रूपयों को होल्ड भी करवाया है। थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि सरदारपुरा नेहरू पार्क क्षेत्र में रहने वाले आरएसईबी से सेवानिवृत्त एक्सइएन अजीत राज पुत्र दूलेराज भंडारी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। उन की आयु 85 साल है। वे यहां जोधपुर में अकेले रहते हैं, बेटा बहू ब्यावर व दिल्ली में रहते हैं। 2 फरवरी को उनके मोबाइल पर किसी शख्स ने वॉटसएप कॉल कर उन्हें जानकारी दी कि उनके खिलाफ फ्रॉड का केस है और उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है। इसके बाद फिर उसी नंबर से कॉल आता है कि वह एक पुलिस अधिकारी बोल रहा है और खातों में जमा रूपयों की जानकारी जुटाने की बात कहता है।

3 से 10 फरवरी तक शातिर उन्हें डिजिटल अरेस्ट में रखते हैं, वे उन्हें बताए अनुसार खातों में रूपए ट्रांसफर करने को कहते हैं। अजीतराज आरजीटीएस के माध्यम से उनके खातों में अलग अलग किश्तों में 60 लाख रूपए डाल देते हैं। परिवार का सदस्य जब उनसे मिलने आता है तो वे उन्हें इस बारे में बताते हैं। तब उनके साथ हुए फ्रॉड का पता लगता है। इस पर अजीतराज सरदारपुरा थाने पहुंचे और शातिरों के खिलाफ 60 लाख की धोखाधड़ी किए जाने का केस दर्ज करवाया। थानाधिकारी शेषकरण ने बताया, मामला सामने आने के बाद तुरंत बैंकों से संपर्क किया गया। जिन खातों में रूपए भेजे गए वहां से से कुछ रूपयों को होल्ड भी करवाया गया है। इसमें एक बड़ी चेन जुड़ी है, उसका पता लगाने के लिए अग्रिम जांच की जा रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

परवन वृहद सिंचाई परियोजना के लिए होगी भूमि अवाप्त : 129.6337 हेक्टेयर निजी भूमि और 66.5864 हेक्टेयर सरकारी भूमि शामिल, सिंचाई के बेहतर साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया कदम  परवन वृहद सिंचाई परियोजना के लिए होगी भूमि अवाप्त : 129.6337 हेक्टेयर निजी भूमि और 66.5864 हेक्टेयर सरकारी भूमि शामिल, सिंचाई के बेहतर साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया कदम 
परवन वृहद सिंचाई परियोजना की दांयी मुख्य नहर के निर्माण के लिए शेष भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई...
कांग्रेस को बदनाम करने की राजनीती कर रही भाजपा : कांग्रेस चाहती है गतिरोध खत्म हो, सत्ता पक्ष को चिंता ही नहीं; बोले गहलोत...
तेजस्वी प्रकाश के रिसोट्टो ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के जजों को कर दिया हैरान, बोले - यह अब तक की आपकी सबसे बेहतरीन डिश
कालवाड़ रोड पर सीएनजी गैस लाइन में लीकेज : लोगों में फैली दहशत, पुलिस ने एहतियात के तौर पर रोका ट्रैफिक; मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां 
लाखों अभ्यर्थियों ने सुरक्षा के बीच दी रीट की परीक्षा : सुरक्षाकर्मियों ने हटवाएं  ज्वैलरी, हाथ में बंधे धागे और कपड़ों पर लगे अतिरिक्त बटन, देरी से पहुंचे अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री 
हमास ने की ट्रम्प द्वारा साझा किए गए वीडियो की निंदा : फिलिस्तीनी अधिकारों की अनदेखी करने का लगाया आरोप, नैम ने कहा- जेल की स्थितियों में सुधार करना हमारा लक्ष्य
केंद्र ने 10 सालों में अदालती मामलों पर खर्च किए 400 करोड़ : 7 लाख अदालती मामलों में सरकार पार्टी, सरकार लंबित मामलों को निपटाने के लिए राष्ट्रीय वाद नीति पर कर रही है काम