घर में घुसा 7 फीट लंबा मगरमच्छ : रातभर पलंग के नीचे छिपा बैठा रहा, सुबह नजर आते ही मचा हड़कम्प

पानी के तेज बहाव के साथ यह बहकर कॉलोनियों में पहुंच जाते हैं

घर में घुसा 7 फीट लंबा मगरमच्छ : रातभर पलंग के नीचे छिपा बैठा रहा, सुबह नजर आते ही मचा हड़कम्प

ग्रामीण मोहित सिंह, बिरजू, श्रीराम मेहरा की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर पास की नदी में छोड़ दिया गया है।

कोटा। जिले के ग्रामीण क्षेत्र निमोदा हरिजी गांव में सोमवार को चौंकाने वाली घटना सामने आई। निमोदा हरिजी गांव निवासी पप्पू नायक के घर में सोमवार देर रात 7 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। उस वक्त घर की एक महिला पलंग पर सो रही थी और मगरमच्छ ठीक पलंग के नीचे पूरी रात बैठा रहा। परिवार को इस बात की भनक तक नहीं लगी।सुबह जब महिला की नींद खुली और पलंग के नीचे हलचल देखी। तब उसने मगरमच्छ को देखा तो जोर से चीख पड़ी। जिसकी आवाज सुनकर परिवार और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच मगरमच्छ पलंग के नीचे से निकलकर पास खड़ी मोटरसाइकिल के पास जाकर बैठ गया। देखते ही देखते वहां गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम और उप सरपंच हेमंत सिंह गुर्जर को सूचना दी। थोड़ी ही देर में टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीण मोहित सिंह, बिरजू, श्रीराम मेहरा की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर पास की नदी में छोड़ दिया गया है।

परिजनों ने बताया कि सुबह के समय यह घटना देखकर परिवार के सभी सदस्य भयभीत हो गए। लेकिन, गनीमत रही  की किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। माना जा रहा है कि मगरमच्छ बारिश के कारण भटककर गांव की ओर आ गया था। बारिश के बाद से शहरी क्षेत्रों में मगरमच्छों के निकलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। सबसे ज्यादा रायपुरा, देवली अरब, काला तालाब और बोरखेड़ा क्षेत्र की कॉलोनियों में मगरमच्छ के आने के मामले आते हैं। इन इलाकों में खाली प्लॉटों में बारिश का पानी भरा हुआ है। वहीं, नहरे व नाले भी गुजर रहे हैं, जिनमें पानी के तेज बहाव के साथ यह बहकर कॉलोनियों में पहुंच जाते हैं।  

Post Comment

Comment List

Latest News

संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक ने ली अधिकारियों की बैठक, कहा- शहर की सफाई व्यवस्था में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक ने ली अधिकारियों की बैठक, कहा- शहर की सफाई व्यवस्था में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त
संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक पूनम ने कहा कि शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए सभी अधिकारी...
भारत सीमा पार आतंकवाद और हथियार तस्करी का शिकार, भारत ने यूएन में पाक को सुनाई खरी-खोटी
अधूरे इश्क की दास्तां : जयपुर में होगा संगीतमय श्रद्धांजलि समारोह, संगीतमय कार्यक्रम 23 नवंबर को
सड़क खोदकर भूला जेडीए, लोगों की बढ़ी परेशानियां : मई माह से आज तक नहीं हुआ काम पूरा, अभी भी लगेगा एक-डेढ़ माह का और समय 
महाराजा सूरजमल बृज विवि भरतपुर के निलंबित कुलगुरु को पद से हटाया, राज्यपाल बागडे ने जारी किए आदेश
अंता उपचुनाव में 80.32% मतदान : प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, 14 को मतगणना
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत बोले- राम जल सेतु लिंक परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण लगभग पूरा ; दिसंबर के पहले सप्ताह में करेंगे साइट निरीक्षण