नवरात्र के पहले ही दिन बाजार में बरसे दो सौ करोड : खूब बिके ईवी वाहन, जीएसटी दर में कटौती से शोरूम पर रहा ग्राहकों का तांता

दिनभर बिके वाहन

नवरात्र के पहले ही दिन बाजार में बरसे दो सौ करोड : खूब बिके ईवी वाहन, जीएसटी दर में कटौती से शोरूम पर रहा ग्राहकों का तांता

सीएनएजी व ईवी वाहनों पर अभी से ही ग्राहकों ने दशहरा व दिपावली तक की बुकिंग कर रखी है।

कोटा। नवरात्र स्थापना पर सोमवार को शहर में  पूरे दिन इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और सोने-चांदी के आभूषणों को ग्राहकों ने  खरीदारी की। निजी कंपनी में कार्यरत मैनेजर महक सूद ने बताया कि सरकार द्वारा जीएसटी की दर में कटौती करने के बाद सुबह से शाम तक फोर व्हीलर वाहन लेने व बुक करने के लिए ग्राहक शोरूम पर आते रहे। वहीं जानकारी के अनुसार ऑटोमोबाइल सेक्टर में डीलरों ने आकर्षक स्कीम्स और ऑफर्स के जरिए ग्राहकों को लुभाया। नवरात्रा स्थापना पर शहर में करीब 200 करोड़ का कारोबार हुआ। नवरात्रा के पहले दिन वाहन खरीददरों ने सीएनजी तथा ईवी की गाड़ियों में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। चाहे वो कार हो या बाइक... सभी ने इन गाड़ियों को लेकर काफी आकर्षित हुए।

खूब बिके ईवी वाहन 
शोरूम के संचालक विक्रमसिंह राजावत ने बताया कि इस शोरूम में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ रही। वहीं सरकार द्वारा जीएसटी की दर में कटौती करने से ग्राहकों ने नवरात्रा स्थापना के पहले दिन ही शहर के विभिन्न जगहों पर स्थापित शोरूम में करीब 109 गाड़ियों की बुक हुई वहीं कुछ ग्राहकों को गाड़ियां भी डिलेवरी की गई।  विशेष दिन होने से सुबह से करीब 45 गाड़ी पेट्रोल व 20 ईवी गाड़ियों की बिक्री हुई है। इस दिन करीब 35 लाख से भी अधिक का कारोबार हुआ। यह सीजन ऑटोमोबाइल क्षेत्र के काफी अच्छा है।  शोरूम के नितेश जांगिड़ ने बताया कि शोरूम से करीब 17 गाड़ियों की डिलेवरी हुई व 14 की बुकिंग हुई, मैनेजर विशाल कुमार ने बताया कि हमारे पास अभी तक करीब 25 ईवी वाहनों की बुकिंग हुई है। 

जीएसीटी की दर कटौती से सीएनजी व ईवी वाहनों पर बढ़ा रुझान
पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि के बाद अब ग्राहकों का सीएनजी व ईवी मॉडल की गाड़ियों की तरफ रुझान बढ़ा हैं। सीएनएजी व ईवी वाहनों पर अभी से ही ग्राहकों ने दशहरा व दिपावली तक की बुकिंग कर रखी है। वहीं अभी सरकार द्वारा जीएसटी दर में कटौती करने से लोगों ने अभी से ही वाहन बुक करना प्रारंभ कर दिया है। शोरूम मैनेजर विक्रमसिंह राजावत ने कहा कि अभी ईवी व सीएनजी का कारोबार में काफी वृद्धि हुई है। इस कारण लोगों में रूझान बढ़ा है। 

नवरात्रा का काफी दिनों से था इंतजार 
शोरूम पर बाइक लेने आए ग्राहक देशराज ने बताया कि घर पर काफी दिनों से बाइक लेने की चर्चा चल रही। पर शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे जिसके चलते नवरात्रा स्थापना के दिन बाइक लेने के लिए आया हूं। परिवार इस दिन वाहन खरीदने पर बहुत खुश है।

Read More देवनानी की पत्नी के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक, परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना

वाहनों पर जीएसटी दर में कटौती करने से अभी से लोगों ने वाहन बुक करना व मुहूर्त देखकर डिलेवरी की तारीख तय कर रहे अभी तक हमारे पास करीब 20-22 वाहनों की बुकिंग हुई है। 
- महक सूद, मैनेजर 

Read More एरिया डोमिनेशन अभियान : 70 टीम, 264 अधिकारी-जवान, 380 स्थानोंं पर दबिश ; 51 बदमाशों पर शिकंजा

शहर में नवरात्रा स्थापना पर दिनभर शहर के विभिन्न बाजारों में खरीददारों की भीड़ रही। वहीं शहर में सरार्फा बाजार, हेलेक्ट्रॉनिक्स बाजार तथा आॅटोसोबाइल क्षेत्र में जबरदस्त कारोबार हुआ है। बाजारों में ग्राहकों का उत्साह को देखकर दशहरा व दीपावली पर बाजार में बूम आने की तैयारी है। 
- अशोक माहेश्वरी, महासचिव, व्यापार संघ

Read More बीसलपुर परियोजना के जल उपयोग पर जारी किए निर्देश, 60 दिन में पेश करनी होगी सर्वेक्षण रिपोर्ट

Post Comment

Comment List

Latest News

स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम  स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन में रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका अहम है। उन्होंने...
जिला कलेक्टरों को भी मिलेगा रोड सेफ्टी फंड : परिवहन विभाग ने जारी की राशि, विभाग का उद्देश्य राज्यभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण : वंदे मातरम गीत एवं स्वदेशी संकल्प से गूंजा शासन सचिवालय परिसर, कार्यक्रम में सुधांश पंत रहे मुख्य अतिथि
राज्य सरकार जीवन के हर पड़ाव पर श्रमिकों के साथ : श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और समावेशी विकास हो सुनिश्चित
मल्लिकार्जुन खड़गे की मतदाताओं से अपील : बिहार में अन्याय के अंत के लिए बनाएं महागठबंधन सरकार, खड़गे ने कहा- महागठबंधन सरकार लाचार और भ्रष्ट व्यवस्था से दिलाएगी मुक्ति
निर्माण कार्यों में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति को लेकर वित्त विभाग ने जारी की स्पष्टता, सभी निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य 
कापरेन में बदलेगा ड्रेन का स्वरूप, 19 करोड़ की लागत से होगा पक्का निर्माण, मिलेगी जलभराव से राहत