मां-बेटी के मर्डर का खुलासा : हत्यारों ने पहले पी चाय और फिर दोनों का दबाया गला, मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार ; तीसरे की तलाश जारी
आरोपी का महिला के घर पर आना जाना
मां-बेटी के ब्लाइंड मर्डर का कोटा पुलिस ने कुछ घंटों में पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीसरे आरोपी राजू को तलाश किया जा रहा है। आरोपी की तलाश के टीमें बनाई गई हैं। अनुसंधान में सामने आया कि मुख्य आरोपी प्रदीप वैष्णव पुत्र जोधराज बैरागी ने मृतका ज्योति को 60 हजार रुपए किसी कार्य के लिए दिए थे, जिन्हें ज्योति ने कुछ समय बाद वापस लौटाने की बात की थी, लेकिन मृतका वापस नहीं लौटा पा रही थी।
कोटा। मां-बेटी के ब्लाइंड मर्डर का कोटा पुलिस ने कुछ घंटों में पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीसरे आरोपी राजू को तलाश किया जा रहा है। आरोपी की तलाश के टीमें बनाई गई हैं। अनुसंधान में सामने आया कि मुख्य आरोपी प्रदीप वैष्णव पुत्र जोधराज बैरागी ने मृतका ज्योति को 60 हजार रुपए किसी कार्य के लिए दिए थे, जिन्हें ज्योति ने कुछ समय बाद वापस लौटाने की बात की थी, लेकिन मृतका वापस नहीं लौटा पा रही थी। इसी बात पर योजना बनाकर ज्योति एवं बेटी पलक वैष्णव की हत्या कर दी और फरार हो गए। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरकेपुरम थाना क्षेत्र स्थित रोजड़ी में सात नवंबर को मां-बेटी की निर्मम हत्या करने की सूचना मिली थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुुए एएसपी नियति शर्मा व पुलिस उपअधीक्षक वृत्ताधिकारी प्रथम योगेश शर्मा अविलम्ब घटनास्थल पर पहुंचे तथा गहन जांच कर साक्ष्य संकलित किए गए। हर एंगल पर जांच कर प्रकरण का त्वरित खुलासा करने एव आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थेे।
आरोपी का महिला के घर पर आना जाना
एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रदीप वैष्णव (30) पुत्र जोधराज निवासी सोजपुर थाना खानपुर जिला झालावाड़ ज्योति के गांव का है, वह शादी से पहले से उसे जानती थी। आरोपी का महिला के घर पर भी आना जाना था। हत्या वाले दिन मुख्य आरोपी प्रदीप अपने दो अन्य साथी भरत सहरिया(23) पुत्र शिवचरण सहरिया निवासी सोजपुर थाना खानपुर जिला झालावाड़ और राजू के साथ बाइक से मृतका के मकान पर गया था। फिर वहां चाय पीकर ज्याति की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। उसी समय पुत्री स्कूल से आई और मां की हत्या देख कर चिल्लाने का प्रयास किया तो उसका मुंह दबाया और गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद महिला के जेवरात लेकर फरार हो गए।

Comment List