मां-बेटी के मर्डर का खुलासा : हत्यारों ने पहले पी चाय और फिर दोनों का दबाया गला, मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार ; तीसरे की तलाश जारी 

आरोपी का महिला के घर पर आना जाना 

मां-बेटी के मर्डर का खुलासा : हत्यारों ने पहले पी चाय और फिर दोनों का दबाया गला, मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार ; तीसरे की तलाश जारी 

मां-बेटी के ब्लाइंड मर्डर का कोटा पुलिस ने कुछ घंटों में पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीसरे आरोपी राजू को तलाश किया जा रहा है। आरोपी की तलाश के टीमें बनाई गई हैं। अनुसंधान में सामने आया कि मुख्य आरोपी प्रदीप वैष्णव पुत्र जोधराज बैरागी ने मृतका ज्योति को 60 हजार रुपए किसी कार्य के लिए दिए थे, जिन्हें ज्योति ने कुछ समय बाद वापस लौटाने की बात की थी, लेकिन मृतका वापस नहीं लौटा पा रही थी।

कोटा। मां-बेटी के ब्लाइंड मर्डर का कोटा पुलिस ने कुछ घंटों में पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीसरे आरोपी राजू को तलाश किया जा रहा है। आरोपी की तलाश के टीमें बनाई गई हैं। अनुसंधान में सामने आया कि मुख्य आरोपी प्रदीप वैष्णव पुत्र जोधराज बैरागी ने मृतका ज्योति को 60 हजार रुपए किसी कार्य के लिए दिए थे, जिन्हें ज्योति ने कुछ समय बाद वापस लौटाने की बात की थी, लेकिन मृतका वापस नहीं लौटा पा रही थी। इसी बात पर योजना बनाकर ज्योति एवं बेटी पलक वैष्णव की हत्या कर दी और फरार हो गए। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरकेपुरम थाना क्षेत्र स्थित रोजड़ी में सात नवंबर को मां-बेटी की निर्मम हत्या करने की सूचना मिली थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुुए एएसपी नियति शर्मा व पुलिस उपअधीक्षक वृत्ताधिकारी प्रथम योगेश शर्मा अविलम्ब घटनास्थल पर पहुंचे तथा गहन जांच कर साक्ष्य संकलित किए गए। हर एंगल पर जांच कर  प्रकरण का त्वरित खुलासा करने एव आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थेे। 

आरोपी का महिला के घर पर आना जाना 
एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रदीप वैष्णव (30) पुत्र जोधराज निवासी सोजपुर थाना खानपुर जिला झालावाड़ ज्योति के गांव का है, वह शादी से पहले से उसे जानती थी। आरोपी का महिला के घर पर भी आना जाना था। हत्या वाले दिन मुख्य आरोपी प्रदीप अपने दो अन्य साथी भरत सहरिया(23)  पुत्र शिवचरण सहरिया निवासी सोजपुर थाना खानपुर जिला झालावाड़ और राजू के साथ बाइक से मृतका के मकान पर गया था। फिर वहां चाय पीकर ज्याति की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। उसी समय पुत्री स्कूल से आई और मां की हत्या देख कर चिल्लाने का प्रयास किया तो उसका मुंह दबाया और गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद महिला के जेवरात लेकर फरार हो गए।   

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रशांत महासागर में 1,300 मीटर गहराई में मिली सोने-चांदी की खानें : रोबोट ने दुर्लभ और रहस्यमय चीजें ढूंढ़ी, चट्टानों के लिए टुकड़े  प्रशांत महासागर में 1,300 मीटर गहराई में मिली सोने-चांदी की खानें : रोबोट ने दुर्लभ और रहस्यमय चीजें ढूंढ़ी, चट्टानों के लिए टुकड़े 
अंधेरे में भी यह शानदार तस्वीरें और वीडियो लेता है। इसके मजबूत हाथों से पानी और गैस के नमूने लेना...
भाजपा ने किए थो बड़े मगरमच्छ पकड़ने के वादे : लोगों को भ्रमित कर के वोट लेना जानते हैं, डोटासरा ने कहा- अब जेल भेजने की दे रहे धमकी 
निर्माण कार्य के दौरान बिल्डिंग के झुकने का मामला : जल्द गिराई जाएगी बिल्डिंग, प्रशासन सतर्क
उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान
शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम