जयपुर: कार चालक ने 100 किमी की रफ्तार से रिवर्स गीयर में दौड़ाई कार, कई गाड़ियों को मारी टक्कर

जयपुर: कार चालक ने 100 किमी की रफ्तार से रिवर्स गीयर में दौड़ाई कार, कई गाड़ियों को मारी टक्कर

राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में नेशनल हैंडलूम चौराहे पर सोमवार दोपहर करीब 2 बजे एक कार चालक ने बैक गियर में कार दौड़ा दी। इस दौरान उसने छह कारों समेत एक बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद एक शोरूम की दीवार से टक्कर लगने के बाद कार रुकी।

जयपुर। राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में नेशनल हैंडलूम चौराहे पर सोमवार दोपहर करीब 2 बजे एक कार चालक ने बैक गियर में कार दौड़ा दी। इस दौरान उसने छह कारों समेत एक बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद एक शोरूम की दीवार से टक्कर लगने के बाद कार रुकी। गनीमत रही कि हादसे के दौरान किसी को चोट नहीं लगी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वैशाली नगर थाना प्रभारी अनिल जैमन ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों कारों को बेसमेंट और सीढ़ियों से हटाया। हादसे में कार चालक के चोटें आई है, जिसे इलाज के लिए पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया है। इसके अलावा अन्य किसी को कोई चोट नहीं लगी है।  

जानकारी के मुताबिक कार चालक आशीष गोयल (52) नेमी सागर कॉलोनी थाना वैशाली नगर का रहने वाला है। उसने लापरवाही से ऑटोमैटिक कार को 100 किमी की रफ्तार से 200 मीटर तक रिवर्स गियर में दौड़ाया, इससे हादसा हो गया। कार की रफ्तार बहुत तेज थी, इस कारण कार पर चालक का नियंत्रण नहीं रहा और हादसा हो गया। कार ने सबसे पहले स्कूल की दीवार के पास खड़ी 3 कारों को टक्कर मारी। इसके बाद डिवाइडर कूदकर शोरूम की पार्किंग में खड़ी 3 कारों को टक्कर मारकर रुक गई। इससे एक कार शोरूम के बेसमेंट में जा गिरी। वहीं दूसरी कार सीढ़ियों में जाकर रुक गई। इस दौरान पार्किंग में खड़ी 1 बाइक सीढ़ियों पर चढ़ने वाली कार के नीचे आने से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे को देखकर वहां लोगों में हड़कंप मच गया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत