
एसीबी ने SMS अस्पताल के वित्तिय सलाहकार और केशियर को 15.6 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
अधोकक्षाज जोशी मेडिकल ऑफिसर को डिटेल किया गया है
टीम ने सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के वित्तिय सलाहकार बृजभूषण शर्मा, केशियर अजय शर्मा और प्रकाश शर्मा सहायक लेखाधिकारी को 15.6 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है तथा आरएमआरएस प्रभारी डॉ. अधोकक्षाज जोशी मेडिकल ऑफिसर को डिटेल किया गया है
जयपुर। टीम ने सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के वित्तिय सलाहकार बृजभूषण शर्मा, केशियर अजय शर्मा और प्रकाश शर्मा सहायक लेखाधिकारी को 15.6 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है तथा आरएमआरएस प्रभारी डॉ. अधोकक्षाज जोशी मेडिकल ऑफिसर को डिटेल किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी गई कि मैं निजी अस्पताल का संचालन करता हूं, मेरे अस्पताल द्वारा सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में पीपीपी मॉडल पर रेडियशन थेरेपी की मशीन लगाई थी, जिसका करीब 5 करोड़ रूपये का भुगतान होना शेष है।
सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के वित्तिय सलाहकार बृजभूषण शर्मा तथा आरएमआरएस के अधिकारियों द्वारा उक्त भुगतान राशी जारी करने की एवज में 15 लाख रूपये रिश्वत राशि बतौर कमिशन मांगकर परेशान किया जा रहा है। टीम ने बृजभूषण शर्मा को स्वयं के लिए 7,80,000 रूपये तथा अजय शर्मा को पृथक से 7,80,000 रूपये कुल 15.6 लाख रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। डॉ. अधोकक्षाज जोशी ऐनेथेसिया मेडिकल ऑफिसर प्रभारी आरएमआरएस सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर को डिटेन किया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List