चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार ने लगाई छलांग

पिछले लगातार तीन दिन की गिरावट से उबरते करीब एक प्रतिशत की छलांग लगाई।

चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार ने लगाई छलांग

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार ने आज पिछले लगातार तीन दिन की गिरावट से उबरते करीब एक प्रतिशत की छलांग लगाई।

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार ने आज पिछले लगातार तीन दिन की गिरावट से उबरते करीब एक प्रतिशत की छलांग लगाई।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 503.27 अंक की उछाल लेकर 54 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 54252.53 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 144.35 अंक की तेजी के साथ 16170.15 अंक पर रहा। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई। मिडकैप 1.44 प्रतिशत की छलांग लगाकर 22,143.45 अंक और स्मॉलकैप 0.78 प्रतिशत चढ़कर 25,318.05 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3429 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1748 में लिवाली जबकि 1552 में बिकवाली हुई वहीं 129 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 39 कंपनियां हरे जबकि 11 लाल निशान पर रही।

बीएसई में एफएमसीजी समूह की 0.09 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में तेजी रही। धातु समूह में सर्वाधिक 3.35 प्रतिशत का उछाल रहा। साथ ही बेसिक मैटरियल्स 1.76, सीडीजीएस 0.65, ऊर्जा 0.62, वित्त 1.97, हेल्थकेयर 0.54, यूटिलिटीज 0.91, ऑटो 0.79, आईटी 1.24, बैंङ्क्षकग 2.15, तेल एवं गैस 0.85, पावर 0.91, रियल्टी 1.43 और टेक समूह के शेयर भी 1.21 प्रतिशत की बढ़त में रहे।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के जारी मिनट्स में आर्थिक विकास की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए आगे मौद्रिक नीति को सख्त रखने के रुख से वैश्विक बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.14, जर्मनी का डैक्स 0.54 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.54 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 0.27 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.27 प्रतिशत उतर गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

गांधी के जीवन दर्शन और आदर्शों को व्यापक बना रहा है गांधी अध्ययन केंद्र गांधी के जीवन दर्शन और आदर्शों को व्यापक बना रहा है गांधी अध्ययन केंद्र
गांधी अध्ययन केंद्र के शैक्षणिक कार्यक्रमों में 1985 से 2021-22 तक एम.फिल की डिग्री गांधी अध्ययन के क्षेत्र में संचालित...
Delhi-NCR-Rajasthan Earthquake: दिल्ली-NCR और राजस्थान में लगे भूकंप के झटके, भूकंप का केंद्र नेपाल
अमेरिका में छोटे विमान के क्रैश होने से 4 लोगों की मौत
Newsclick से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकारों के घर दिल्ली पुलिस की छापेमारी
गांधी मार्ग से सभी समस्याओं का समाधान संभव
Rajasthan Assembly Election: सबसे ज्यादा मतों से जीतने का रिकॉर्ड कैलाश मेघवाल के नाम
Asian Games 2023: भारत नेपाल को 23 रन से हरा सेमीफाइनल में पहुंचा