3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर शेयर बाजार

निफ्टी 308.95 अंक की उड़ान भरकर 16661.40 अंक पर रहा

3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर शेयर बाजार

अमेरिका में उपभोक्ता व्यय बढ़ने और बढ़ती महंगाई की रफ्तार धीमी पड़ने से विदेशी बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

मुंबई। अमेरिका में उपभोक्ता व्यय बढ़ने और बढ़ती महंगाई की रफ्तार धीमी पड़ने से विदेशी बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1041.08 अंक की छलांग लगाकर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर और 55 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 55925.74 अंक पर पहुंच गया। इससे पूर्व सेंसेक्स इस वर्ष 05 मई को 55702.23 अंक पर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 308.95 अंक की उड़ान भरकर 16661.40 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई की दिग्गज कंपनियों के मुकाबले छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक लिवाली हुई। मिडकैप 2.28 प्रतिशत बढ़कर 23,031.29 अंक और स्मॉलकैप 2.23 प्रतिशत मजबूत होकर 26,192.30 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3615 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2369 में तेजी, जबकि 1091 में गिरावट रही। 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 45 कंपनियां हरे, जबकि शेष पांच लाल निशान पर रही।

Post Comment

Comment List

Latest News

मोहन यादव का राहुल पर निशाना, गांधी परिवार से कोई नहीं कर पाया गरीबी दूर  मोहन यादव का राहुल पर निशाना, गांधी परिवार से कोई नहीं कर पाया गरीबी दूर 
यादव ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस कह रही है कि उनकी सरकार आएगी, तो गरीबी मिटा देंगे।
निष्क्रिय कांग्रेसजनों की रिपोर्ट जाएगी दिल्ली, संगठन से छिनेंगे पद
आपसी रंजिश में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, बीच-बचाव करने आए परिजन घायल
प्रदेश में हजारों की संख्या में सूख रहे है पेयजल स्रोत, भूजल स्तर में गिरावट
सिंगापुर का एफ-16 लड़ाकू विमान एयर बेस पर क्रैश, सफलतापूर्वक बाहर निकला पायलट
अवैध रूप से बसाई जा रही 3 कॉलोनियां ध्वस्त, अतिक्रमण पर भी कार्रवाई
मोदी सरकार ने दी सिर्फ महंगाई-बेरोजगारी, भाजपा सरकार का उद्देश्य चुनिंदा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना : प्रियंका