मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना बनी लक्ष्मणराम के लिए वरदान, नि:शुल्क हुआ जोड़ का आपरेशन

रूपयों का अभाव होने के कारण वह जोड़ का समय पर ऑपरेशन नहीं करवा सका।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना बनी लक्ष्मणराम के लिए वरदान,  नि:शुल्क हुआ जोड़ का आपरेशन

पांच साल पहले खेजड़ी से गिरकर चोटिल हुए लक्ष्मणराम सीकर-डीडवाना सहित अन्य निजी अस्पतालों में चिकित्सकों के पास घूमे, लेकिन निजी अस्पताल में दो से तीन लाख रूपए ऑपरेशन का खर्चा बताया। लक्ष्मणराम ने बताया कि रूपयों का अभाव होने के कारण वे जोड़ का समय पर ऑपरेशन नहीं करवा सका।

सुजानगढ़। मालकसर गांव निवासी लक्ष्मणराम के लिए राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना वरदान साबित हुई है। पांच साल पहले खेजड़ी से गिरकर चोटिल हुए लक्ष्मणराम सीकर-डीडवाना सहित अन्य निजी अस्पतालों में चिकित्सकों के पास घूमे, लेकिन निजी अस्पताल में दो से तीन लाख रूपए ऑपरेशन का खर्चा बताया। लक्ष्मणराम ने बताया कि रूपयों का अभाव होने के कारण वह जोड़ का समय पर ऑपरेशन नहीं करवा सका। 

इसके पश्चात लक्ष्मणराम ने सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.रविन्द्र भामूं से उपचार लिया। डॉ.भामूं ने लक्ष्मणराम को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत नि:शुल्क ऑपरेशन होने की जानकारी दी। इस पर उन्होंने अस्पताल के पीएमओ डॉ.सुरेश कलानी से मिलकर मरीज के ऑपरेशन करने की जानकारी दी। डॉ. भामूं ने डॉ.अनुराग, डॉ.जेबी नांगल, नर्सिंग अधिकारी मनोहर, राजेश, सुमन की मदद लेते हुए लक्ष्मणराम का सफल ऑपरेशन कर उसे फिर से चलने के काबिल बना दिया। लक्ष्मणराम ने गहलोत सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की तारिफ करते हुए चिकित्सकों का सफल ऑपरेशन के लिए आभार जताया।  

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत