
राजस्थान की आत्मिका , निशा और माननी की तिकड़ी ने मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
स्पोर्ट्स पिस्टल की स्पर्धाओं में भी राजस्थान के खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद
राजस्थान की निशा कंवर, माननी कौशिक और आत्मिका गुप्ता की तिकड़ी ने दिल्ली में आयोजित 20वीं कुमार सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल की टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
जयपुर। राजस्थान की निशा कंवर, माननी कौशिक और आत्मिका गुप्ता की तिकड़ी ने दिल्ली में आयोजित 20वीं कुमार सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल की टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। राजस्थान टीम ने 1884.1 का शानदार स्कोर बना पश्चिम बंगाल की टीम को 2.3 अंकों से पीछे छोड़ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। राजस्थान शूटिंग एसोसिएशन के सचिव शशांक कोरानी ने बताया कि अभी 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग, 50 मीटर राइफल प्रोन पुरुष व महिला वर्ग, 50 मीटर थ्री पोजीशन महिला वर्ग, 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग, 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल, स्टेंडर्स पिस्टल और स्पोर्ट्स पिस्टल की स्पर्धाओं में भी राजस्थान के खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List