बार के बाहर शराबियों ने चलाए हाथ पैर
पुलिस ने छह को किया गिरफ्तार
यहां घुमचक्कर के पास स्थित एक बार के सामने शराब लेन देन के मामले में 6 युवक आपस में भिड़ गए। युवकों ने खूब हाथ पैर चलाए और एक दूसरे को चोटिल करते हुए बार के एक सेल्समैन का सिर फोड़ दिया।
श्रीडूंगरगढ़। यहां घुमचक्कर के पास स्थित एक बार के सामने शराब लेन देन के मामले में 6 युवक आपस में भिड़ गए। युवकों ने खूब हाथ पैर चलाए और एक दूसरे को चोटिल करते हुए बार के एक सेल्समैन का सिर फोड़ दिया। रविवार रात हुए इस झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार किया। एएसआई बीरबल सिंह ने बताया कि मिलन होटल एंड बार के सामने कुछ लड़के आपस में लड़ पड़े। कुछ लड़के लहूलुहान हो गए थे। इनसे समझाइश का प्रयास भी किया गया परंतु ये पुलिस के सामने ही एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो गए। इस पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बीरबल सिंह ने बताया कि 33 वर्षीय बाबूलाल निवासी मोमासर बास, 26 वर्षीय नंद किशोर निवासी सालासर, 25 वर्षीय विनोद निवासी मोमासर बास, 25 वर्षीय माधुराम निवासी सालासर, 27 वर्षीय कुलदीप निवासी बिग्गा बास, 23 वर्षीय मनोज कुमार सिंधी को गिरफ्तार कर लिया। इनमें बाबूलाल के सिर से खून बह रहा था और कुलदीप, मनोज को चोटें आई। सभी को गिरफ्तार कर श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचाया गया व घायलों का मेडिकल करवाया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List