मामचारी बांध में डूबने से दो युवकों की मौत, दो घायल

गंगापुर से पिकनिक मनाने गए थे

मामचारी बांध में डूबने से दो युवकों की मौत, दो घायल

करौली में मामचारी बांध में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गंगापुर सिटी से मामचारी बांध घूमने आए थे

गंगापुर सिटी। करौली में मामचारी बांध में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गंगापुर सिटी से मामचारी बांध घूमने आए थे। इस दौरान यहां नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूब गए। बांध से बाहर निकले दोनों युवक तैरना नहीं जानते थे, इसलिए उनको बचा नहीं पाए। पहले इन सभी दोस्तों ने गंगापुर सिटी के किसी रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में नहाने का प्लान बनाया था, लेकिन रिसोर्ट बंद होने के कारण सभी ने मामचारी बांध घूमने आ गए और यहां नहाते समय 2 युवक डूब गए। सदर थाना के एएसआई गंभीर सिंह ने बताया कि मनोज कुमार (27) पुत्र राम खिलाड़ी, विकास उर्फ मोनू (26) पुत्र मुरारी लाल बैरवा, विष्णु (27) पुत्र रतनलाल और राजा (25) पुत्र भरत लाल निवासी गंगापुर सिटी मंगलवार दोपहर को करीब 3.30 बजे मामचारी बांध पर घूमने आए थे। इस दौरान बांध में नहाते समय चारों युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। राजा और विष्णु तो जैसे-तैसे पानी से बाहर निकल आए, लेकिन मनोज और मोनू गहरे पानी में डूब गए। युवकों की आवाज सुनकर पास ही अपने परिवार के साथ घूमने आया युवक ललित बैरवा पानी में कूदा और मनोज को बाहर निकालकर अपनी गाड़ी से करौली अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। एसआई ने बताया कि आस-पास मौजूद गोताखोरों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद मोनू को पानी से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए और परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव उनको सौंप दिए। मृतकों के दोस्त विष्णु ने बताया कि उनका गंगापुर सिटी में स्विमिंग पूल में नहाने का प्लान बनाया था, लेकिन रिसोर्ट बंद होने के कारण सभी यहां बांध पर घूमने आ गए और नहाते समय यह हादसा हो गया।
मनोज का रेलवे गार्ड के रूप में हुआ था चयन

मृतक मोनू के पिता मुरारी लाल प्रोफेसर है और मां गृहणी है। मृतक के एक बड़ा और एक छोटा भाई है। मृतक कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा था। मृतक मनोज पुत्र रतन लाल बैरवा रींगस पूरा नादौती के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल वह गंगापुर में रहते हैं। मृतक मनोज के पिता रतनलाल दिगी में कुली है और मृतक के 1 भाई और 1 बहन हैं। मनोज सबसे बड़ा था और उसने एमएससी बी एड कर रखा था। हाल ही में मनोज का रेलवे गार्ड के रूप में चयन हुआ था और जॉइनिंग से पहले ही यह हादसा हो गया।
 

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान लोकसभा चुनाव - 2024 का दूसरा चरण LIVE : प्रदेश की 13 सीटों के लिए मतदान शुरू राजस्थान लोकसभा चुनाव - 2024 का दूसरा चरण LIVE : प्रदेश की 13 सीटों के लिए मतदान शुरू
पुलिस ने मतदान के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की है। अधिकारियों के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए पुलिस के...
लोकसभा चुनाव - 2024 का दूसरा चरण LIVE : 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान शुरू
सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत