विश्व कप में भारत ने जीता कम्पाउंड मिश्रित टीम स्वर्ण

अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेन्नम की भारतीय मिश्रित कम्पाउंड टीम ने तीरंदाजी विश्व कप चरण-3 में स्वर्ण पदक जीता।

विश्व कप में भारत ने जीता कम्पाउंड मिश्रित टीम स्वर्ण

पेरिस। अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेन्नम की भारतीय मिश्रित कम्पाउंड टीम ने शनिवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण-3 में स्वर्ण पदक जीता। स्वर्ण पदक मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने मेजबान फ्रांस को 152-149 से हराया। यह तीरंदाजी विश्व कप में भारत का लगातार दूसरा मिश्रित कम्पाउंड पदक है।

पेरिस। अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेन्नम की भारतीय मिश्रित कम्पाउंड टीम ने शनिवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण-3 में स्वर्ण पदक जीता। स्वर्ण पदक मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने मेजबान फ्रांस को 152-149 से हराया। यह तीरंदाजी विश्व कप में भारत का लगातार दूसरा मिश्रित कम्पाउंड पदक है। पिछले महीने ग्वांगजू में स्टेज-2 में अभिषेक और अवनीत कौर की टीम ने कांस्य पदक जीता था। अभिषेक और ज्योति सुरेखा ने मैच में शानदार शुरुआत की। दोनों ने जीन बौल्च और 48 वर्षीय ओलंपिक पदक विजेता सोफी डोडेमोंट पर दबाव बनाए रखा। अभिषेक और ज्योति ने 152-149 के अंतर से मैच को अपने नाम कर पीला तमगा हासिल कर लिया। भारत ने इस स्वर्ण पदक के साथ विश्व कप के तीसरे चरण में अपना खाता खोला। अभिषेक ने जीत के बाद कहा कि बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं क्योंकि यह भारत के लिए लगातार दूसरा मिश्रित टीम पदक है। इस जीत के बाद शायद भारतीय टीम नंबर-1 बन जाएगी और हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। पहले दो चरणों में चूककर तीसरे चरण में पदक जीतने वाली ज्योति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उतरे काफी समय हो गया है, मैंने अच्छा प्रदर्शन करने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बारे में सोचा। मुझे खुशी है कि हमने आज स्वर्ण पदक जीता। फाइनल के रास्ते में तीसरी सीड भारतीय टीम ने पहले दौर में बाई प्राप्त की और दूसरे दौर में प्यूर्टो रिको को हराकर शुरुआत की। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने अल सल्वाडोर को शूट-ऑफ में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उन्होंने एस्टोनिया को 156-151 से हराया। अभिषेक का यह लगातार तीसरा स्वर्ण पदक है। उन्होंने क्रमश: अंताल्या और ग्वांगजू में विश्व कप चरण-1 और चरण-2 में मिश्रित पुरुष टीम स्वर्ण पदक जीता था।

Post Comment

Comment List

Latest News