ओडिशा में 4 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
आपत्तिजनक सामग्री बरामद की
ओडिशा के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की टीम ने छापेमारी के दौरान 4 ड्रग तस्करों को पकड़ा और उनके कब्जे से 1030 ग्राम वजन की प्रतिबंधित ब्राउन शुगर जब्त की।
भुवनेश्वर। ओडिशा के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की टीम ने छापेमारी के दौरान 4 ड्रग तस्करों को पकड़ा और उनके कब्जे से 1030 ग्राम वजन की प्रतिबंधित ब्राउन शुगर जब्त की। एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर उनकी टीम ने बीबीएसआर टीम के सहयोग से खोरधा में मादक पदार्थ के खिलाफ छापेमारी की, जिसमें तस्करों के पास से 1030 ग्राम वजन की प्रतिबंधित ब्राउन शुगर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
चारों तस्करों को जिला एवं सत्र सह विशेष न्यायाधीश, खोरधा की अदालत में भेजा जा रहा है। एसटीएफ ने मादक पदार्थो के खिलाफ एक विशेष अभियान के दौरान अब तक 55 किलोग्राम से अधिक हेरोइन, 202 ग्राम कोकीन, 111 क्विंटल से अधिक गांजा और 750 ग्राम अफीम जब्त की है। इसके साथ ही 156 से अधिक ड्रग डीलरों तथा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List