
नौकरियों में राज्य के युवाओं को रिजर्वेशन देने की तैयारी
गहलोत ने यूथ एक्सीलेंट सेंटर के शिलान्यास समारोह में यह संकेत दिए
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी में शत प्रतिशत आरक्षण देने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इसकी स्टडी करा रहे है।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी में शत प्रतिशत आरक्षण देने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इसकी स्टडी करा रहे है। अगर कोई अड़चन नहीं आई, तो राजस्थान में इसे लागू कर दिया जाएगा। गहलोत ने यूथ एक्सीलेंट सेंटर के शिलान्यास समारोह में यह संकेत दिए। प्रदेश में गत कुछ दिनों से सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को आरक्षण देने की मांग उठ रही है। इसका हम अध्ययन करा रहे है। अगर देश के अंदर ऐसी स्थिति बनी, तो राजस्थान पहला राज्य होगा, जहां युवाओं को पूरा आरक्षण मिलेगा। एक दो राज्यों ने ऐसा किया है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपनी भावना व्यक्त कर चुके है। सरकार बनने के बाद एक लाख 25 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।
युवाओं पर केन्द्रित होगा बजट
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में इस बार का बजट युवाओं पर केन्द्रित होगा। उन्होंने खेल मंत्री और युवा बोर्ड से जुड़े पदाधिकारियों से कहा कि इसके लिए वे देशभर की युवा नीतियों का अध्ययन करे। उनमें जो ठीक होगा, उसे हम राजस्थान में लागू करेंगे। युवा भी इसके लिए सुझाव दें। केन्द्र ने युवाओं पर अग्निपथ योजना थोप दी है। योजना से 4 साल में युवा बेरोजगार हो जाएगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List