जोधपुर से अमरनाथ की यात्रा के लिए रातानाडा गणेश मंदिर से तीन बसों में तीर्थयात्री रवाना

15 दिन के सफर के लिए रवाना हुए यात्री

जोधपुर से अमरनाथ की यात्रा के लिए रातानाडा गणेश मंदिर से तीन बसों में तीर्थयात्री रवाना

जोधपुर से अमरनाथ की यात्रा के लिए रातानाडा गणेश मंदिर से तीन बसों में रवाना हुए तीर्थयात्री 15 दिन के सफर के लिए रवाना हुए यात्री। राकेश देवड़ा ने बताया कि यात्रा अमरनाथ हर साल की भांति इस वर्ष भी गणेश मंदिर रातानाडा से रवाना हुए हैं। जिसमें 3 बसें में ढाई सौ लोग स्थित है यह यात्रा जोधपुर से रातानाडा गणेश मंदिर रवाना होकर खेड़ापति बालाजी, देशनोक, पंजाब के अमृतसर होते हुए कुल्लू मनाली, वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्रा करेंगे

 

जोधपुर से अमरनाथ की यात्रा के लिए रातानाडा गणेश मंदिर से तीन बसों में रवाना हुए तीर्थयात्री 15 दिन के सफर के लिए रवाना हुए यात्री। राकेश देवड़ा ने बताया कि यात्रा अमरनाथ हर साल की भांति इस वर्ष भी गणेश मंदिर रातानाडा से रवाना हुए हैं। जिसमें 3 बसें में ढाई सौ लोग स्थित है यह यात्रा जोधपुर से रातानाडा गणेश मंदिर रवाना होकर खेड़ापति बालाजी, देशनोक, पंजाब के अमृतसर होते हुए कुल्लू मनाली, वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्रा करेंगे। वहां से पुणे पंजाब होते हुए सालासर बालाजी के दर्शन कर जोधपुर लौटेंगे। यह कुल 14 दिन की यात्रा होगी जिसमें महिलाएं पुरुष शामिल है। शनिवार को गणेश मंदिर के दर्शन कर अमरनाथ की जय कारा के साथ मंदिर पृथ्वी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया सभी के चेहरों पर धार्मिक यात्रा को लेकर खुशी नजर आ रही थी सभी एक से बढ़कर एक जयकारा की गोश्त करते हुए यात्रा प्रारंभ की और उन्होंने बताया कि यात्रा में देश की शांति और चयन अमन के  भी कामना की जाएगी।

Post Comment

Comment List

Latest News