
देश में कोरोना के 19,406 नए मामले आए सामने, 38 लोगों की मृत्यु
महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 43465552 हो गई है
इस महामारी से पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,26,649 हो गया है। इस बीच देश में 205.92 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके है।
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,406 नए मामले सामने आए है। 19,928 मरीजों के स्वस्थ होने से इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 43465552 हो गई है। भारत में सक्रिय मामले 571 कम होने से इनकी कुल संख्या कम होकर 1,34,793 रह गयी है। इस महामारी से पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,26,649 हो गया है। इस बीच देश में 205.92 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके है। पिछले 24 घंटों में 32,73,551 लोगों का टीकाकरण किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 19,406 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,26,994 हो गयी, जबकि इसके संक्रमण से 19,928 लोगों के स्वस्थ्य होने के साथ ही कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,34,65,552 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.31 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.50 और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर है।
पिछले 24 घंटे में तीन लाख 91 हजार 187 कोविड परीक्षण किए गये हैं तथा अब कुल 87 करोड़ 75 लाख से अधिक कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। देश के 37 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदशों में से 15 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े है तथा 20 में सक्रिय मामलों में कमी आयी है। जबकि असम और लक्षद्वीप में सक्रिय मामलों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 9006 रह गए है और इससे मुक्त होने वालों की संख्या 2067284 हो गयी है।
केरल में 558 कोरोना सक्रिय मामले कम से इनकी संख्या 11786 रह गयी है। इस महामारी से एक और मरीज की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70548 हो गया है। इसके बाद तमिलनाडु में इसी अवधि में कोरोना 389 सक्रिय मामले 10598 रह गये हैं और इससे मुक्त होने वालों की संख्या 3501916 हो गयी है। राहत की बात यह रही कि इस अवधि में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 38033 पर रही है। गुजरात में भी कोरोना सक्रिय मामले 5992 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 1242561 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10975 हो गया है। महाराष्ट्र में भी कोरोना सक्रिय मामले 11906 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7895954 हो गयी है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148129 हो गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List