JOB Alert आईबीपीएस बैंक पीओ की 4135 भर्ती कैसे करें आवेदन
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर 4135 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर 4135 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईबीपीएस की आधिकारिक साइट पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2021 है। फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है। आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 4 दिसंबर और 11 दिसंबर 2021 को किया जाएगा। वही मेंस परीक्षा जनवरी 2022 में कराई जा सकती है।
रिक्तियां व आरक्षण
कुल 4135 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1600 सीटें हैं। ओबीसी के लिए 1102 सीटें, एससी के लिए 679, एसटी के लिए 350 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 404 सीटें आरक्षित हैं।
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन तक की डिग्री ।
आयु सीमा
आवेदक की उम्र 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अक्टूबर 2021 के अनुसार की जाएगी। उम्मीदवार का जन्म 02 अक्टूबर 1991 से पहले और 01 अक्टूबर 2001 के बाद न हुआ हो। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष और एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
इन बैंकों में होगी भर्ती
इस नोटिफिकेशन के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रॉबेशनरी ऑफिसर /मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
चयन
प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स में पास उम्मीदवारों को तीसरे चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन फीस
सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग-850 रुपये
एससीए एसटी और दिव्यांग-175 रुपये
अंतिम तिथि
10 नवंबर 2021
Comment List