कोटा उत्तर वार्ड 18- सुबह-शाम 3 घंटे मिलता पानी, दिनभर रहती मारामारी

सड़कों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा: कॉलोनियों में सड़ रहा कचरा, नालियां जाम , 20 सालों से मकानों के नहीं बने पट्टे

कोटा उत्तर वार्ड 18- सुबह-शाम 3 घंटे मिलता पानी, दिनभर रहती मारामारी

कोटा उत्तर नगर निगम के वार्ड 18 के बाशिंदे सड़क, बिजली व पेयजल आपूर्ति सहित कई परेशानियों से जूझ रहे हैं।

कोटा। शहर में कई कॉलोनियां ऐसी भी हैं जो सालों पहले बस तो गईं लेकिन यहां रह रहे बाशिंदे आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। कहीं पानी के लिए मारामारी तो कहीं नालियों की सफाई नहीं हो रही। सड़कों पर कचरे का ढेर लगा हुआ है, जो समय पर नहीं उठता। वहीं, आवारा मवेशियों का जमावड़ा हादसों का कारण बन रहा। सीसी सड़क तो बनी, लेकिन रोड लाइटें नहीं लग पाई। ऐसे ही हालात बोरखेड़ा में कोटा उत्तर नगर निगम के वार्ड 18 के बने हैं। यहां समस्याएं लोगों के जीवन पर हावी हैं। चाहे फिर वह पानी की हो या गंदगी की। वार्ड के बाशिंदे सड़क, बिजली व पेयजल आपूर्ति सहित कई परेशानियों से जूझ रहे हैं। नवज्योति ने वार्डों में जाकर लोगों की समस्याएं जानी तो लोगों ने खुलकर अपनी पीड़ा बयां की। वार्ड क्षेत्र देवली अरब, महालक्ष्मीपुरम, मिलाद नगर, श्याम नगर, नया नोहरा, हाथीखेड़ा व हनुमतखेड़ा सहित आसपास का क्षेत्र। पांच माह से नालियों की नहीं हुई सफाई मिलाद नगर कॉलोनी में सफाईकर्मी आते ही नहीं है। तीन-चार माह से नालियों की सफाई नहीं हुई। दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल है। कॉलोनीवासी ही अपने स्तर पर ही सफाई करवाते हैं। वहीं, घर के सामने मुख्य मार्ग पर कचरे का ढेर लगा है। कचरा संग्रहण के लिए टिपर तक नहीं आते। बरसात में नालियों का पानी सड़कों पर जमा रहने से गंदगी रहती है। यहां कॉलोनियों में सुबह 7 से 10 बजे तक ही पानी आता है, यही स्थिति शाम की है। टंकियां भरने के लिए 3 घंटे लगातार मोटर चलानी पड़ती है। जिससे बिजली का बिल बढ़ रहा है। - पवन मेहरा, बोरखेड़ा निवासी आवारा मवेशियों से नहीं मिली मुक्ति बोरखेड़ा मुख्य मार्ग पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां से गुजरने के दौरान वाहन चालकों के दुघर्टनाग्रस्त होने की आशंका रहती है। कुछ दिनों पहले एक बाइक सवार मवेशियों से टकराकर चोटिल हो गया था। वहीं, सर्वोदय नगर सहित अन्य कॉलोनियों में रोड लाइटें तक नहीं है, शाम ढलते ही सड़क पर अंधेरा हो जाता है। सड़क पूरी तरह से खुदी पड़ी है, जिसकी लंबे समय तक मरम्मत नहीं की गई। जगह-जगह गिट्टियां फैली हुई है। वाहनों के आवागमन के दौरान गिट्टियां उछलकर लगने से राहगीर चोटिल हो रहे हैं। - सुरेश, वार्ड निवासी सड़कों पर गड्ढेÞ, हो रहे हादसे क्षेत्र के सुमन विहार, प्रगति नगर सहित कई कॉलोनियों में सीवरेज लाइन डालने के लिए सड़कों को खोद दिया। घरों तक पहुंचने का रास्ता तक नहीं बचा। कुछ दिनों पहले तीन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं। बरसात में पानी भरा होने से गड्ढ़े दिखाई नहीं देते, जिससे हादसे होते हैं। श्याम नगर कॉलोनी का मुख्य रास्ता 40 फीट चौड़ा है, जिसे 35 फीट तक खोद दिया है। आने-जाने के लिए 5 फीट ही रास्ता छोड़ा है, ऐसे में दिनभर जाम लगा रहता है। वहीं, देवली अरब रोड स्थित कॉलोनियां बसे हुए 20 साल से ज्यादा हो गए लेकिन अभी तक मकानों के पट्टे नहीं बने। - मनोज मीणा, वार्ड निवासी सबसे बड़ा वार्ड पर संसाधन नहीं वार्ड में एक नहीं अनेक समस्याएं हैं। यह वार्ड उत्तर नगर निगम का सबसे बड़ा है। इसमें 45 कॉलोनियां व 7 गांव शामिल हैं। जनसंख्या के हिसाब से हमने साधन संसाधन मांगे थे लेकिन निगम ने नहीं दिए। वार्ड में सफाई व्यवस्था के लिए 40 कर्मियों की जरूरत है, जबकि 15 ही मिले। इसी तरह 5 टिपर चाहिए लेकिन 2 ही दिए। वहीं, पूरे इलाके के लिए 200 रोड लाइटें चाहिए लेकिन 40 ही मिल पाई। कई कॉलोनियां तो ऐसी हैं, जहां पानी की पाइप लाइन ही नहीं डली। इसके लिए नियम व जलदाय विभाग को लिखित में शिकायत दे रखी है। वार्डों में विकास कार्य के लिए एक करोड़ का बजट जारी हुआ था, जिससे अमृत विहार में 25 लाख की लागत से नालियां बनाई। इसी तरह 22 लाख से प्रगृति नगर में नाली निर्माण, नया नोहरा में 40 लाख से 300 मीटर सड़क, शंकरपुरा में 10 लाख से नाले पर पुलिया निर्माण करवाया है। -सोनम, पार्षद वार्ड 18

Tags: dirt pile

Post Comment

Comment List

Latest News

धोनी, सचिन और विराट को गर्मी से बचाने का 1 माह का खर्चा एक से डेढ़ लाख रुपए धोनी, सचिन और विराट को गर्मी से बचाने का 1 माह का खर्चा एक से डेढ़ लाख रुपए
म्यूजियम के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि पुतलों को मेंटेन रखने के लिए इन्हें बनाते समय पेट्रोलियम जैली...
शासन सचिव ने फिर किया जलभवन का औचक निरीक्षण : 11 अनुपस्थित मिले, चार को नोटिस
आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, पुलिस के 85 हजार अधिकारी-जवान सम्भालेंगे जिम्मा : साहू 
इंडिया समूह का घोषणा पत्र देखकर हताश हो रही है भाजपा : महबूबा
लोगों को डराने के लिए खरीदे हथियार, 2 बदमाश गिरफ्तार
चांदी 1100 रुपए और शुद्ध सोना 800 रुपए महंगा