देश में कोरोना से 16,251 मरीज मुक्त

महामारी से 43 लोगों की मौत हुई

देश में कोरोना से 16,251 मरीज मुक्त

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 208.95 करोड़ टीके दिये जा चुके है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 12 हजार 608 नए मरीज सामने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार करोड़ 42 लाख 98 हजार 864 तक पहुंच गयी। 

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में 14 प्रदेश और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 43 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 12,608 नए मामले सामने आए और 16,251 मरीज कोविड मुक्त हुए है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 208.95 करोड़ टीके दिये जा चुके है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 12 हजार 608 नए मरीज सामने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार करोड़ 42 लाख 98 हजार 864 तक पहुंच गयी। 

इनके साथ ही देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख एक हजार 343 हो गयी है। यह सक्रिय मामलों का  0.23 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 4.48 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 16 हजार 251 लोग कोविड से मुक्त हुए है। अभी तक कुल चार करोड़ 36 लाख 70 हजार 315 रोगी कोविड से उबर चुके है। स्वस्थ होने की दर 98.58 प्रतिशत है। भारत में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 62 हजार 20 कोविड परीक्षण किए गये है। देश में कुल 88.14 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए है। 

Post Comment

Comment List

Latest News