विशेष शिक्षक सिर पर काली पट्टी बांधकर आज और कल भूखे पेट रहकर मनाएंगे काली दिवाली
विशेष शिक्षक भर्ती को लेकर शहीद स्मारक पर धरना 21वे दिन भी जारी
जयपुर। विशेष शिक्षक भर्ती को लेकर शहीद स्मारक पर धरना 21वे दिन भी जारी। रीट भर्ती 2021 में विशेष शिक्षको के 5000 पदों की है माँग। जिससे दिव्यांगों को शिक्षा का अधिकार मिल सके और समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके। राजस्थान में विशेष शिक्षकों की भारी कमी रीट में विशेष शिक्षकों के पद शामिल करने को लेकर शहीद स्मारक जयपुर में विशेष शिक्षकों का इसलिए किस दिनों से धरना चल रहा है विशेष शिक्षकों की कमी से दिव्यांग शिक्षा से दूर हो रहे हैं जिससे वे समाज की मुख्यधारा नहीं जुड़ पा रहे हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दिया कि प्रत्येक स्कूल में एक विशेष शिक्षक नियुक्त होना चाहिए राजस्थान में केवल 1326 विशेष शिक्षक है यहां तक राजस्थान में कुछ विशेष स्कूलों में भी सामान्य अध्यापक कार्यरत है जिसके दिव्यांगों की शिक्षा बाधित हो रही है इनकी प्रमुख मांग रीट के द्वारा 5000 विशेष शिक्षकों की भर्ती हो जिससे इस कमी से कुछ राहत मिले|
Comment List