युवक की नदी में डूबने से मौत
पानी का बहाव तेज होने से डूब गया
परिजन जब उसकी तलाश करने वहां पहुंचे, तो वह कहीं भी नहीं दिखा, तब परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया, तो नदी में फोन की घंटी सुनाई दी।
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना के पोरसा थाना क्षेत्र में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक अमित कुशवाह नदी के बीहड़ में गया था। शाम को वह नदी में चला गया, लेकिन नदी के पानी का बहाव तेज होने से वह उसमें डूब गया। परिजन जब उसकी तलाश करने वहां पहुंचे, तो वह कहीं भी नहीं दिखा, तब परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया, तो नदी में फोन की घंटी सुनाई दी। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से किशोर को नदी से निकालकर इलाज के लिये अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

सचिव शिव जालान ने बताया कि इसमें अनेक कलाकार गीतों, गजलें और नज्मों से स्व. जगजीत सिंह को स्वरांजलि अर्पित...
Comment List