रित्विका उलटफेर के साथ अंतिम चार में

क्लासिक स्क्वैश : राजस्थान के 10 खिलाड़ी सेमी फाइनल में पहुंचे

रित्विका उलटफेर के साथ अंतिम चार में

इस बीच रित्विका समेत राजस्थान के दस खिलाड़ियों ने अपनी- अपनी कैटेगरी में अंतिम चार में स्थान बना लिया। इनमें छह खिलाड़ी जयपुर के हैं। 5 से 8 वरीयता की रित्विका ने छवि को सीधे सेटों में 11-3, 11-6, 11-6 से शिकस्त दी।

जयपुर। गुलाबी नगर की रित्विका सिंह बुन्देला ने शनिवार को यहां एडिओरा राजस्थान क्लासिक स्क्वैश टूर्नामेंट में जोधपुर की दूसरी वरीयता की छवि सारण के खिलाफ उलटफेर भरी जीत के साथ अंडर-15 गर्ल्स के सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया।

इस बीच रित्विका समेत राजस्थान के दस खिलाड़ियों ने अपनी- अपनी कैटेगरी में अंतिम चार में स्थान बना लिया। इनमें छह खिलाड़ी जयपुर के हैं। 5 से 8 वरीयता की रित्विका ने छवि को सीधे सेटों में 11-3, 11-6, 11-6 से शिकस्त दी। अंडर-17 बॉयज में जयपुर के द्रव्य जैन ने रिषि पवार को 11-7, 11-6, 8-11, 6-11, 11-9 से, अंडर-15 में सुभाष चौधरी ने अतीक यादव को 11-7, 11-8, 8-11, 3-11, 11-4 से, अंडर-11 में टॉप सीड फरीद अन्द्रावी ने ध्रुव जोहरी को 11-2, 11-4, 11-6 से, अंडर-17 में नम्बर वन अवलोकित सिंह ने उदित मिश्रा को 11-6, 11-8, 11-6 से और अंडर-11 गर्ल्स में दिव्यांशी जैन ने सुधांजली यादव को 11-8, 11-9, 11-5 से हरा सेमी फाइनल में प्रवेश किया। इस बीच जोधपुर के लक्ष्य ग्वाला ने अंडर-19 में हुनरपाल कोहली को 11-7, 9-11, 11-7, 11-5 से, अंडर-17 वर्ग में दिशांत मुर्जानी ने आरुष चटर्जी को 9-11, 11-5, 11-4, 11-6 से और अंडर-17 गर्ल्स में याशी जैन ने अनम मेहराज को 11-1, 11-0, 11-0 से हरा अंतिम चार में जगह बना ली। अजमेर के देव शर्मा ने भी वेदांत चेड्डा को 11-9, 11-1, 11-7 से हरा सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

Tags: sports

Post Comment

Comment List

Latest News

राहुल गांधी ने की मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील  राहुल गांधी ने की मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील 
मतदाताओं से बाहर आने और मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि अव्यवस्था को दूर करें,  क्योंकि आप असली...
दूसरे फेज में कांग्रेस आलाकमान के फैसलों की परीक्षा, दाव पर दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा 
हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने दिया इस्तीफा, देश में नई सरकार का मार्ग प्रशस्त 
प्रदेश में बढ़ने लगा गर्मी का असर, सूर्य ने दिखाने लगा रौद्र रूप
मोदी कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ को दे रहे हैं सांप्रदायिक रंग : जयराम
ठगों के मकड़जाल में उलझ रहे हैं लोग, कभी फर्जी पुलिस और ईडी बनकर तो कभी ट्रेडिंग के नाम पर ठगे लाखों रुपए 
दूसरे फेज की आधा दर्जन सीटों पर कांटे की टक्कर, कांग्रेस का अधिक मतदान कराने का प्लान