राज्य सरकार का कुप्रबंध की हृदय विदारक तस्वीरें आई सामने: राठौड़

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता गौवंश को नहीं

राज्य सरकार का कुप्रबंध की हृदय विदारक तस्वीरें आई सामने: राठौड़

मृत गायों का निस्तारण इस प्रकार किया जाए कि बीमारी ना फैले, लेकिन राजस्थान सरकार बिल्कुल भी चिंतित नहीं है। इस दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कलेक्टर से बात करने पर पता चला कि रिपोर्ट मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के बाद भी उपर से ना कोई आदेश प्राप्त हुआ और ना ही कोई सहायता मिली है।

बानसूर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने लंपी रोग के कारण प्रदेश में लगातार हो रही गौवंश की मौत और बीकानेर और जोधपुरा संभाग में मृत गायों को ले जाने में लापरवाही व बड़ी संख्या में सड़क पर पड़ी मृत गायों की हृदय विदारक तस्वीरें प्रकाशित होने पर प्रदेश सरकार को घेरा और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा लम्पी रोग के कारण प्रदेश में हजारों की संख्या में गायों की मौत हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री की प्राथमिकता गौवंश को नहीं बल्कि गांधी परिवार को बचाने की है। उन्होंने कहा जिस मरूधरा की पहचान वीर तेजाजी जैसे गौ रक्षक से होती है वहां जिन्दा गायों की रक्षा करना तो दूर की बात है मृत गायों को भी सड़क पर फैंका हुआ है जो बेहद शर्मनाक है, इससे संक्रमण अधिक मात्रा में फैलेगा। मृत गायों का निस्तारण इस प्रकार किया जाए कि बीमारी ना फैले, लेकिन राजस्थान सरकार बिल्कुल भी चिंतित नहीं है। इस दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कलेक्टर से बात करने पर पता चला कि रिपोर्ट मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के बाद भी उपर से ना कोई आदेश प्राप्त हुआ और ना ही कोई सहायता मिली है। उन्होंने कहा राजस्थान की जनता काउ सेस दे रही है अगर उसका 10 प्रतिशत भी इस्तेमाल किया जाए तो गायों के लिए दवा भी उपलब्ध हो जाएगी और उसकी सुरक्षा का भी इंतजाम हो सकेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News