देश में एक अरब यूपीआई लेनदेन का लक्ष्य : निर्मला

ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रौद्योगिकी को तेजी से अपनाया जा रहा है

देश में एक अरब यूपीआई लेनदेन का लक्ष्य : निर्मला

सीतारमण ने फिक्की लीड्स को संबोधित करते हुए कहा कि वित्त का उपलब्धता में उतार-चढ़ाव, अनिश्चितता, जटिलतता और अनेकार्थता की स्थिति रहेगी।

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में प्रतिदिन एक अरब यूपीआई लेनदेन का लक्ष्य तय किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत में ना सिर्फ बड़े शहरों, बल्कि टियर 2 और 3 शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रौद्योगिकी को तेजी से अपनाया जा रहा है। भारत में डिजिटल को अपनाने में भारतीय बहुत आगे हैं। सीतारमण ने फिक्की लीड्स को संबोधित करते हुए कहा कि वित्त का उपलब्धता में उतार-चढ़ाव, अनिश्चितता, जटिलतता और अनेकार्थता की स्थिति रहेगी। इसे लेकर योजना बनाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम बौद्धिकता फिनटेक क्षेत्र में महत्वपूर्ण रहेगा। इस क्षेत्र में एआई की महत्ती भूमिका होगी। 

21 बैंकों में एग्रीटेटर सिस्टम लागू
भविष्य में वित्त की उपलब्ध अधिक से अधिक बैंकों और उससे जुड़ी सेवाओं से होगा। इसमें अकाउंट एग्रीगेटर की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी। अब तक सरकारी बैंकों सहित 21 बैंकों ने अकाउंट एग्रीटेटर सिस्टम को बनाया है। सीतारमण ने कहा कि स्टार्टअप, फिनटेक और प्राइवेट इक्विटी के बीच संपर्क दिख रहा है। अभी इस क्षेत्र में 6636 स्टार्टअप और 21 यूनिर्कोन फिनटेक है। प्राइवेट इक्विटी स्टार्टअप को बढ़ावा दे रहे हैं।

पुख्ता सुरक्षा होगी
धोखाधड़ी की पहचान, अपराध और जोखित की पहचान में भी इसकी भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा, राष्ट्रीय और साइबर सुरक्षा को सुनिश्चित करने की योजना है।  

6.28 अरब के लेनदेन हुए
भारत एक ऐसे सिस्टम पर काम कर रहा है, जहां सिर्फ एक ही केवाईसी की जरूरत होगी और उसका विभिन्न प्रकार से उपयोग किया जा सकेगा। देश में यूपीआई से प्रतिदिन एक अरब लेनदेन होने का लक्ष्य है।

Read More Stock Market Update : लगातार पांचवें दिन भी गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 109.08 अंक टूटा

 

Read More कस्टम ड्यूटी में कटौती के बाद सोना-चांदी की खरीदारी में वृद्धि

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में