विक्रम वेधा में एक्शन सीक्वेंस के लिए की सैफ ने की रियल हथियारों के साथ प्रैक्टिस

फिल्म में सैफ कॉप के अवतार आएंगे नजर

विक्रम वेधा में एक्शन सीक्वेंस के लिए की सैफ ने की रियल हथियारों के साथ प्रैक्टिस

सैफ ने फिल्म में अपने किरदार के लिए हर छोटी से छोटी चीजों को बारिकी से नोटिस किया और अपनया है। इस किरदार के लिए उन्होने कठोर रीसर्च की, वास्तविक हथियारों के साथ प्रैक्टिस और असली हथियारों को समझने की ड्रिल शामिल है।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' में एक्शन सीक्वेंस के लिए रियल हथियारों के साथ प्रैक्टिस की है। सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में ऋतिक रौशन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका है।फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री कर रहे हैं, जिन्होंने तमिल फिल्म विक्रम वेधा का निर्देशन किया था। इस फिल्म में सैफ सुपर चार्मिंग कॉप के अवतार में स्क्रीन्स पर नजर आयेंगे। सैफ ने खुद को इस किरदार में ढालने के लिए काफी मेहनत की हैं। इसके लिए सैफ ने रियल गन्स के साथ प्रैक्टिस करने से लेकर असली बंदूक की शूटिंग की आवाज और मैकेनिज्म को समझने तक वह सब कुछ किया जिससे की उनका किरदार पर्दे पर रियल दिख सकें।

सैफ ने फिल्म में अपने किरदार के लिए हर छोटी से छोटी चीजों को बारिकी से नोटिस किया और अपनया है। निर्देशक पुष्कर और गायत्री ने कहा कि जैसा कि स्क्रिप्ट की मांग थी, हम चाहते थे कि सैफ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कॉप परसोना को अपनाएं। इस किरदार के लिए की गई उनकी कठोर रीसर्च से हम हैरान थे, जिसमें वास्तविक हथियारों के साथ प्रैक्टिस और असली हथियारों को समझने की ड्रिल शामिल थी। सैफ ने बहुत मेहनत की है और अपने काम के प्रति उनका जुनून ट्रेलर और फिल्म में उनकी बॉडी लैंग्वेज में दिखाई देता है।गौरतलब है कि तमिल फिल्म विक्रम वेधा में आर माधवन और विजय सेथुपति लीड रोल में थे। ऋतिक रौशन ,विजय सेतुपति द्वारा निभाए गए एक शातिर अपराधी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सैफ अली खान आर. माधवन द्वारा निभाई एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Tags: Bollywood

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें