तेज बारिश व अतिवृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, पूनियां ने की किसानों को मुआवजा देने की मांग

आगामी फसल की बुवाई में मिल सके मदद

तेज बारिश व अतिवृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, पूनियां ने की किसानों को मुआवजा देने की मांग

फसलों के खराबे से अन्नदाता के सामने संकट खडा हो गया है।फसल खराबे की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा राशि जारी की जाए, जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिले।

जयपुर। राजस्थान के विभिन्न जिलों में तेज बारिश व अतिवृष्टि से फसलों को हुए भारी नुकसान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा राशि जारी की जाए, जिससे उनको जीविकोपार्जन और आगामी फसल की बुवाई में मदद मिल सके।डॉ. पूनियां ने कहा कि, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, कोटा, बूंदी, सीकर, झुंझुनू सहित प्रदेश के विभिन्न  जिलों में तेज बारिश से बाजरा, उड़द, मक्का, सोयाबीन, ज्वार, मूंग इत्यादि फसलों को भारी नुकसान की जानकारी मिली है, जिससे अन्नदाता के सामने संकट खडा हो गया है, ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह है कि फसल खराबे की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा राशि जारी की जाए, जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिल सके।

Post Comment

Comment List

Latest News