बर्ड फ्लू: सांभर में कौओं, रूफस ट्रीपी व उल्लू के शव मिले

बर्ड फ्लू: सांभर में कौओं, रूफस ट्रीपी व उल्लू के शव मिले

पक्षियों के शव मिलने की जगहों पर मूवमेंट नहीं करने के निर्देश

सांभरझील। सांभर में पिछले छह दिनों से हो रही कौओं की मौत की वजह बर्ड फ्लू से होना पाया गया है। विभाग की ओर से भोपाल लैब में चार मृत कौओं का सैम्पल लेकर जांच करने हेतु भिजवाया गया था, रिपोर्ट का खुलासा होने के सांभरझील के लिए सरकार की ओर से बनाई गई निगरानी कमेटी में नियुक्त अधिकारियों की एक अहम बैठक जिला कलक्टर की ओर से बुलाई गई है। इसकी पूर्व तैयारी के लिए पशुपालन विभाग को पहले से ही सावचेत कर दिया गया है वहीं जयपुर से खुद उप वन संरक्षक वीरसिंह ओला ने मंगलवार को वन विभाग के रेंजर बालूराम सारण, काचरोदा नर्सरी में तैनात श्यामश्री शर्मा के साथ उन तमाम जगहों का निरीक्षण किया जहां पर कौओं के अलावा अन्य पक्षियों के शव पाए गए थे, इसके अलावा उनकी ओर से झील परिक्षेत्र का निरीक्षण कर अपने स्टाफ को पूरी तरह सतर्कता बरतने के निर्देश प्रदान किए। पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. पदमचन्द कानखेड़िया ने बताया कि बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। पक्षियों में यह एच-5 एन-1 वायरस है जो एक हाइलोपैथिजनिक वायरस है, इंसानों में भी फैल सकता है, इसलिये उन तमाम जगहों पर जहां पर मृत पक्षी पाए गए हंै वहां पर लोगों का कम से कम मूवमेंट होना बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रहने के लिये कहा जा चुका है।  बर्ड फ्लू की गाइडलाइन की पूरी पालना करने के लिए विभाग की ओर से इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।

150 कबूतरों की मौत

खारिया मीठापुर। समीप के बोयल गांव में गत सोमवार को 40 व मंगलवार को 100 से अधिक कबूतरों की मौतें हो गई। बोयल गांव के तालाब से लेकर लाम्बा मार्ग पर आने वाले बेरो व मार्गों पर जगह-जगह कबूतर मरे पड़े हैं। वही भैरव पर खुले बोर वाले कुआं में मरे हुए कबूतर देखने को मिल रहे हैं। रामासनी में दो, मामा नदी पर एक व सरदार समंद बांध क्षेत्र पर 4 कुरजां के शव मिले। विभागीय अधिकारियों ने बताया गोयल गांव में सोमवार को 40 व मंगलवार को 100 से अधिक कबूतरों की मौते हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बावजूद वन विभाग, पशुपालन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे।

मौत का आंकड़ा 67

मंगलवार को सांभर में 5 कौओं के शव मिलने के बाद मृत कौओं का आंकड़ा 65 हो चुका है, वहीं रूफस ट्रीपी, उल्लू व गल पक्षियों के शव मिले है तथा एक कॉमन टीन के घायल मिलने के बाद उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। सांभर में इस प्रकार अब तक कुल 67 पक्षियों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

गडकरी के कटाक्ष के बाद रोडवेज प्रशासन ने की कार्रवाई, 3 अधिकारी निलंबित गडकरी के कटाक्ष के बाद रोडवेज प्रशासन ने की कार्रवाई, 3 अधिकारी निलंबित
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कटाक्ष के बाद राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर डिपो के तीन...
इजरायल ने सीरिया पर किये 480 हमले, रणनीतिक हथियार भंडार को बनाया निशाना
श्रीनगर एमएलए छात्रावास में लगी भीषण आग
सूने मकान से गैस सिलेंडर चोरी करने वाले 2 भाई गिरफ्तार
बुरे फंसे पूर्व आईएसआई चीफ फैज हामिद, कोर्ट मार्शल में आरोप तय
फ्रांस को लगा बड़ा झटका, चाड और सेनेगल ने सैन्य संबंध तोड़े
देवनानी की गाड़ी को बार-बार ओवर टेक कर, कट मारते और लहराते हुए वीडियो बनाने वाले युवकों पर मुकदमा दर्ज