रोडवेज के संयुक्त मोर्चे ने निकाली रैली, प्रशासन के साथ बातचीत में मांगों को लेकर की चर्चा
मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया
संयुक्त मोर्चे के संयोजक एमएल यादव ने बताया कि 21 सूत्रीय मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। सिंधीकैंप बस स्टैंड से सुबह 11.30 बजे रैली निकाली गई, जो जयपुर डिपो परिसर पहुंची, जहां सभा हुई, जिसे यूनियन नेताओं ने संबोधित किया।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज के संयुक्त मोर्चे की रोडवेज प्रशासन के साथ बातचीत हुई। बातचीत में मांगों को लेकर चर्चा की गई और इन्हें सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इससे पहले संयुक्त मोर्चे ने सिंधीकैंप से जयपुर आगार तक रैली निकाली, जिससे शहर में जाम लगा रहा और लोग परेशान होते रहे। संयुक्त मोर्चे के संयोजक एमएल यादव ने बताया कि 21 सूत्रीय मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। सिंधीकैंप बस स्टैंड से सुबह 11.30 बजे रैली निकाली गई, जो जयपुर डिपो परिसर पहुंची, जहां सभा हुई, जिसे यूनियन नेताओं ने संबोधित किया।
बातचीत में रोडवेज चेयरमैन आनंद कुमार, परिवहन आयुक्त केएल स्वामी, एमडी नथमल डिडेल, रोडवेज के वित्तीय सलाहकार व संयुक्त मोर्चे के संयोजक एमएल यादव, एटक के महासचिव धर्मवीर चौधरी, सीटू के अध्यक्ष गजराज कटेवा और इंटक सह संयोजक देवकरण चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List