आदिवासी देश के असली मालिक, भाजपा उनके अधिकार छीनने का कर रही है काम : राहुल
चुनावी रैली के दौरान भाजपा पर हमला किया
गुजरात में रैली में सूरत के महुवा में आदिवासियों की एक सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह देश के पहले मालिक हैं और दावा किया कि भाजपा उनके अधिकार छीनने के लिए काम कर रही है।
सूरत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात की चुनावी रैली के दौरान भाजपा पर हमला किया। राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किसानों, युवाओं और आदिवासियों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी। गुजरात में रैली में सूरत के महुवा में आदिवासियों की एक सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह देश के पहले मालिक हैं और दावा किया कि भाजपा उनके अधिकार छीनने के लिए काम कर रही है।
राहुल ने कहा कि देश के असली मालिक आप हो। उन्होंने कहा कि वह वनवासी कहते है। वह यह नहीं कहते कि आप देश के पहले मालिक है। वह कहते है कि आप जंगल में रहते है। इसका तात्पर्य है कि उनकी कोशिश है कि आप शहरों में नहीं रहे। उनकी कोशिश है कि बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर बनें, विमान उड़ाना सीखें, अंग्रेजी नहीं बोलें। उन्होंने कहा कि यह देश आदिवासियों का है और इस देश में अधिकारी मिलना चाहिए। बच्चों को स्वास्थ्य और शिक्षा मिलनी चाहिए।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List