भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी बगड़ी गांव में करेंगे पहली कॉर्नर मीटिंग

12 दिसंबर को मीटिंग

भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी  बगड़ी गांव में करेंगे पहली कॉर्नर मीटिंग

सूत्रों की मानें तो प्रस्तावित रूट चार्ट ही फाइनल रहेगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार, भारत जोड़ो यात्रा 12 दिसंबर को लालसोट विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। इसका पहला कार्यक्रम बगड़ी गांव में होगा।

लालसोट। कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 3 दिसंबर को राजस्थान में एंट्री करेंगे। यात्रा की संचालन कमेटी ने प्रस्तावित रूट चार्ट जारी कर दिया है, हालांकि पार्टी के स्तर पर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो प्रस्तावित रूट चार्ट ही फाइनल रहेगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार, भारत जोड़ो यात्रा 12 दिसंबर को लालसोट विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। इसका पहला कार्यक्रम बगड़ी गांव में होगा। इसके बाद यह दौसा, सिकराय व बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से गुजरते हुए अलवर जिले में प्रवेश करेगी। इसे लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। भारत जोड़ो यात्रा दौसा जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी।

इस प्रकार रहेगा यात्रा का रूट चार्ट

12 दिसंबर को सवाई माधोपुर जिले के बाढ़ श्यामपुरा गांव में लंच ब्रेक के बाद यात्रा दौसा जिले में प्रवेश करेगी। इसका पहला कार्यक्रम लालसोट विधानसभा क्षेत्र के बगड़ी गांव में कॉर्नर मीटिंग होगी। इसके बाद बिलौना कलां गांव में रात्रि विश्राम होगा। 13 दिसंबर को यात्रा लालसोट के गोल्या गांव से रवाना होकर डिडवाना के एग्रीकल्चर कॉलेज पहुंच लंच करेगी। इसके बाद दौसा विधानसभा क्षेत्र में मोलाई गांव के नयावास स्टैंड के सामने नुक्कड़ सभा आयोजित होगी, जहां नांगल राजावतान स्थित मीणा हाईकोर्ट में रात्रि विश्राम होगा।

कांग्रेस प्रदेशााध्यक्ष ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Read More निर्भया स्क्वाड ने 4 माह में 2 लाख से ज्यादा महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौसा जिले में प्रवेश से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा रूट चार्ट के अनुसार व्यवस्थाओं का जायजा लेने रविवार को लालसोट पहुंचे। प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने स्वागत किया। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एआईसीसी से आए पदाधिकारियों एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, कृषि मंत्री मुरारी लाल मीणा, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, लालसोट पंचायत समिति प्रधान नाथू लाल मीणा के साथ राहुल गांधी की भारत यात्रा के आगमन की तैयारियों को लेकर रूट एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बगड़ी, बिलौना कला, डिडवाना कृषि महाविद्यालय, मीणा हाईकोर्ट नांगल राजावतान पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं एवं रूट का पूरा जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश भी दिए। प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष डोटासरा रूट एवं व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस जनों में भी उनका माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
                           

Read More अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट रोकने के लिए हाईटेक बनेगा सिस्टम

Post Comment

Comment List

Latest News

इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे  इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे 
सूत्रों ने कहा कि इराकी न्याय मंत्रालय की एक टीम ने इराकी राष्ट्रपति के अनुसमर्थन सहित सभी कानूनी प्रक्रियाओं को...
दूसरे फेज में निष्क्रिय रहे कांग्रेसियों की रिपोर्ट मांगी, शहरी क्षेत्रों में प्रचार पर बढाया जोर
जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या
ब्राजील में टक्कर के बाद वाहन में लगी आग, 4 लोगों की मौत
2nd Phase वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान
तेलंगाना में बस से टकराई अनियंत्रित बाइक, 10 लोगों की मौत
प्रदूषण नियंत्रण जांच केंद्रों को लेकर परिवहन विभाग हुआ सख्त