मां दुर्गा का स्वरूप बनाकर छात्राओं ने जीते पुरस्कार

दैनिक नवज्योति द्वारा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित

मां दुर्गा का स्वरूप बनाकर छात्राओं ने जीते पुरस्कार

विजेता छात्राओं को दैनिक नवज्योति की ओर से पुरस्कृत करते हुए स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। महाविद्यालय की प्रिंसिपल एवं इटीरियर डेकोरेशन विभाग की विभागाध्यक्ष लीना बंबानी ने दैनिक नवज्योति का आभार व्यक्त किया ।

कोटा। नवरात्रि के अवसर पर दैनिक नवज्योति ने नवरात्र थीम को लेकर विज्ञान नगर स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की छात्राओं के बीच पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की थी। इसमें छात्राओं को मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों को बनाकर संदेश देने को कहा गया था। प्रतियोगिता में इस महाविद्यालय की कमर्शियल आर्ट, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, इंटीरियर डेकोरेशन और फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया था।  दैनिक नवज्योति की ओर से इस प्रतियोगिता में विजेता रही छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें कुल सात छात्राएं विजेता रही। विजेता छात्राओं को दैनिक नवज्योति की ओर से पुरस्कृत करते हुए स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। महाविद्यालय की प्रिंसिपल एवं इटीरियर डेकोरेशन विभाग की विभागाध्यक्ष लीना बंबानी ने दैनिक नवज्योति का आभार व्यक्त  किया । 

इन्हें मिले पुरस्कार : 
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मनस्वी सोनी(द्वितीय वर्ष , इंटीरियर डेकोरेशन) को, द्वितीय पुरस्कार ध्रुवी शर्मा (थर्ड सेमेस्टर, फैशन एंड टेक्सटाइल डिजाइनिंग) को, तृतीय पुरस्कार अराजू खत्री (तृतीय वर्ष, इंटीरियर डेकोरेशन) को प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार :  आंंचल जैन(द्वितीय वर्ष , इंटीरियर डेकोरेशन), जिया पोरवाल( द्वितीय वर्ष , कमर्शियल आर्ट), श्रृष्टि शर्मा (द्वितीय वर्ष ,कमर्शियल आर्ट) एवं कनिष्क चौधरी (द्वितीय वर्ष, कमर्शियल आर्ट) को प्रदान किए गए।  

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में