सात साल बाद बांग्लादेश में वनडे खेलेगा भारत, पहला मैच आज

प्रसारण सुबह 11.30 बजे से

सात साल बाद बांग्लादेश में वनडे खेलेगा भारत, पहला मैच आज

लिटन ने इस साल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 62.50 की औसत से 500 रन बनाए हैं।  वह कप्तानी की नई जिम्मेदारी को किस तरह संभालते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।

मीरपुर। भारत सात साल बाद बांग्लादेश में वनडे खेलते हुए रविवार को यहां शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम पर पहले एकदिवसीय मैच में मेजबान टीम का सामना करेगा। भारत ने बांग्लादेश में अपना पिछला एकदिवसीय मैच इसी मैदान पर 24 जून 2015 को खेला था, जहां उसने मेजबान को 77 रन से मात दी थी। सुरेश रैना ने बल्ले से 38 रन का योगदान देने के बाद तीन विकेट झटके थे। शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की धीमी पिच पर भारत को एक बार फिर स्पिन गेंदबाजी करने वाले आॅलराउंडर से बड़ी उम्मीद होगी। घुटने की चोट से उभर रहे रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और शाहबाज अहमद में से कोई दो आॅलराउंडर टीम में जगह बनाकर योगदान दे सकते हैं। भारत अगले साल स्वदेश में होने वाले विश्व कप 2023 की तैयारी शुरू कर चुका है और इस सीरीज का प्रदर्शन विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिये महत्वपूर्ण होगा। मोहम्मद शमी के कंधे में चोट लगने के बाद मोहम्मद सिराज भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे।

उनके साथ दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर टीम में दिख सकते हैं। चाहर और ठाकुर गेंद के अलावा बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं और भारतीय बल्लेबाजी को बहुमूल्य गहराई प्रदान करेंगे।  दूसरी ओर बांग्लादेश को इस सीरीज में वनडे कप्तान तमीम इकबाल और तस्कीन अहमद के बिना उतरना होगा। तमीम की गैरमौजूदगी ने हालांकि वामहस्त बल्लेबाज लिटन दास को कप्तानी का मौका दिया है जो भविष्य में बांग्लादेश की कमान संभालने के प्रबल दावेदार हैं। लिटन ने इस साल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 62.50 की औसत से 500 रन बनाए हैं।  वह कप्तानी की नई जिम्मेदारी को किस तरह संभालते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। बांग्लादेश ने अक्टूबर 2016 के बाद से घर में कोई घरेलू एकदिवसीय सीरीज नहीं गंवाई है इसलिए भारत को मेजबान टीम के खिलाफ सतर्क रहना होगा।

 

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

सांगानेर एयरपोर्ट पर बैग में बम रखा होने की धमकी सांगानेर एयरपोर्ट पर बैग में बम रखा होने की धमकी
सांगानेर एयरपोर्ट पर बैग में बम रखने की धमकी का मामला सामने आया है। एयरपोर्ट की ऑफिशियल आईडी पर ई-मेल...
राकांपा ने जारी किया घोषणा-पत्र, महिलाओं को नौकरी में 50% आरक्षण देने का वादा
गहलोत सरकार में ओएसडी के बयान के बाद गरमाया फोन टैपिंग मामला: मोदी, भजनलाल ने उठाया मुद्दा, अब राठौड़ ने जांच कर दोषियों  कार्रवाई की मांग की
ARCA Hot Weather Under-17 Tournament : सार्थक-नयन माली के दम पर जीती कोडाई, मुकाबला 51 रनों से जीता
मतदान को लेकर उत्साह के साथ घरों से निकले लोग, बढ़ेगा वोटिंग प्रतिशत : शेखावत
सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका, NOTA को ज्यादा वोट मिले तो दुबारा हो चुनाव
सोना-चांदी फिर तेजी की राह पर