T-20 World Cup तक मुश्ताक अहमद होंगे बंगलादेश के स्पिन कोच

मुश्ताक, रंगना हेराथ की जगह लेंगे

T-20 World Cup तक मुश्ताक अहमद होंगे बंगलादेश के स्पिन कोच

बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मुश्ताक अगले महीने जिबाब्वे के साथ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले ढाका में लगने वाले शिविर में पहुंचेंगे।

ढ़ाका। पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को टी-20 विश्वकप तक बंगलादेश का स्पिन गेंदबाजी कोच बनाया गया है।

बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मुश्ताक अगले महीने जिबाब्वे के साथ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले ढाका में लगने वाले शिविर में पहुंचेंगे।

मुश्ताक ने कहा कि बंगलादेश क्रिकेट टीम का स्पिन गेंदबाजी कोच चुना जाना सम्मान की बात है। मैं इस भूमिका की प्रतीक्षा कर रहा हूं और खिलाड़ियों को अपना सारा अनुभव देना चाहता हूं क्योंकि वह सीखने लायक हैं और मुझे हमेशा लगता है कि यह टीम बहुत खतरनाक टीम है।

वे किसी को भी हरा सकते हैं क्योंकि उनमें क्षमता और कौशल है। मैं उनमें विश्वास बढ़ाने का प्रयास करूंगा। मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।

Read More गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर लिरेन पर मानसिक बढ़त बनाई

मुश्ताक, रंगना हेराथ की जगह लेंगे। हेेराथ जून 2021 से दो साल तक इस पद पर रहे। मुश्ताक प्रमुख कोच चंद्रिका हथुरुसिंघे, सहायक कोच निक पोथास, बल्लेबाजी कोच डेविड हेंप और तेज गेंदबाजी कोच आंद्रे एडम्स के साथ जुड़ेंगे।

Read More चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी निर्णय बराबरी के आधार पर हो: नकवी

मुश्ताक का स्पिन गेंदबाजी कोच के तौर पर लंबा करियर रहा है। वह 2008 से 2014 के बीच इंग्लैंड की पुरुष टीम के साथ रहे। वह 2014 से 2016 और 2020 से 2022 तक पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजी कोच के पद पर रहे। वह 1992 विश्वकप जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अपने करियर में 144 एकदिवसीय और 52 टेस्ट खेले। वह काउंटी में भी सक्रयि रहे और 1993 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

Read More जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बने, पदभार ग्रहण करने के बाद बोले: महिला  क्रिकेट के विकास में तेजी लाना प्राथमिकता

मुश्ताक थोड़े ही समय के लिए टीम से जुड़े हैं लेकिन रिशाद हुसैन जैसे खिलाड़ी अपने करियर में पहली बार इस दिग्गज स्पिनर के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है।

Post Comment

Comment List

Latest News

'द रैबिट हाउस' का ट्रेलर रिलीज, 21 इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जीतकर दर्शकों को आकर्षित कर चुकी है फिल्म 'द रैबिट हाउस' का ट्रेलर रिलीज, 21 इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जीतकर दर्शकों को आकर्षित कर चुकी है फिल्म
मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे उतने ही गर्मजोशी से स्वीकार करेंगे जैसे हमारी टीम ने इसे किया है।
उद्यान के झूलों में झूल रहा खतरा
कर्नाटक : समायरा हुल्लूर ने बाधाओं को तोड़ते हुए रचा इतिहास, सबसे कम उम्र की बनी पायलट
25 महीने बाद पिंजरे से आजाद हुआ नर शावक
अपने ही नेताओं को श्रद्धांजलि देना भूले कांग्रेसी, बड़े नेताओं की रही गैर मौजूदगी
देर रात छात्र नेता के घर पहुंची पुलिस, किरोड़ी मीना और सीआई के बीच नोंक-झोंक
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जाने कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक