हैलो ब्रदर्स: जुड़वां सूद भाई टेनिस में वर्ल्ड नम्बर-वन
चन्द्रिल और लक्षित की जोड़ी आकर्षण का केन्द्र बनी
टूर्नामेंट में दिल्ली सचिवालय टीम की ओर से हिस्सा लेने आए सूद ब्रदर्शन वर्तमान में इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) की 30+ वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर बने हैं।
जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम टेनिस कोर्ट्स पर खेली जा रही अखिल भारतीय सिविल सेवा सर्विसेज टेनिस टूर्नामेंट में लुधियाना के सूद ब्रदर्स चन्द्रिल और लक्षित की जोड़ी आकर्षण का केन्द्र बनी है। टूर्नामेंट में दिल्ली सचिवालय टीम की ओर से हिस्सा लेने आए सूद ब्रदर्शन वर्तमान में इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) की 30+ वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर बने हैं। लुधियाना में 20 फरवरी 1991 को जन्मे सूद ब्रदर्स में लक्षित एक मिनट बड़े हैं, लेकिन नौकरी पाने में छोटे भाई ने बाजी मारी और 7 मार्च 2018 को दिल्ली इनकम टैक्स में टैक्स असिस्टेंट की पोस्ट पर ज्वान किया। हालांकि लक्षित ने भी अगले ही दिन 8 मार्च को समापन पोस्ट पर ज्वाइन कर लिया। अब दोनों भाई ऑफिस सुप्रिटेंडेंट (ओएस) की पोस्ट पर कार्यरत हैं । दोनों भाइयों ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई भी साथ-साथ की।
28 साल से खेल रहे हैं टेनिस :
टूर्नामेंट के दौरान ही बातचीत में चन्द्रिल ने बताया कि दोनों ने एक साथ पांच साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया और अब 28 साल से साथ-साथ खेल रहे हैं। दोनों भाई साथ-साथ दस से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय खिताब और कई राष्ट्रीय खिताब हासिल कर चुके हैं। चन्द्रिल ने बताया कि जूनियर टेनिस में उनकी सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड रैंकिंग 115 और लक्षित की 214 रही है।
मास्टर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीते पदक :
इसी साल अगस्त में पुर्तगाल में हुई आईटीएफ मास्टर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप के 30+ वर्ग में दोनों भाईयों ने मिश्रित युगल स्पर्धा में पदक जीते। चन्द्रिल ने जहां आस्ट्रेलिया की क्रिस्टन पैकल के साथ स्पर्धा का स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं लक्षित ने कनाडा की जोएन हमजा के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
भूपति-मिनेनी के खिलाफ खेला यागदार मैच :
चन्द्रिल ने बताया कि 2015 में एटीपी वर्ल्ड टूर के चेन्नई ओपन में महेश भूपति और साकेत मिनेनी की जोड़ी के खिलाफ उनका मैच यादगार रहा। उन्होंने कहा कि भूपति और साकेत की इंडिया की टॉप जोड़ी के खिलाफ हम दोनों भाइयों ने जमकर मुकाबला किया लेकिन बड़े नजदीकी अंतर से हम ये मुकाबला हार गए।
Comment List