बालिका में दिखी जहीर की झलक, तेंदुलकर ने किया ट्वीट
जहीर खान ने भी दिया जवाब
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के एक ट्वीट ने प्रतापगढ़ के धरियावद की एक नन्ही क्रिकेटर को चर्चा में ला दिया है
जयपुर। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के एक ट्वीट ने प्रतापगढ़ के धरियावद की एक नन्ही क्रिकेटर को चर्चा में ला दिया है। वायरल हो रहे इस क्रिकेटर के गेंदबाजी करते वीडियो को सचिन तेंदुलकर ने भी एक्स पर ट्वीट किया है। सचिन को इस बालिका के गेंदबाजी एक्शन में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की झलक दिखती है। ये वीडियो धरियावाद के सरकारी स्कूल की कक्षा-5 की छात्रा सुशीला मीणा का है। तेंदुलकर ने शुक्रवार को एक्स पर पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टैग करते हुए लिखा- स्मूथ, एफर्टलैस और देखने में प्यारा। सुशीला मीणा के गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक मिलती है। क्या आपने भी इसे देखा है? जहीर खान ने भी जवाब दिया- आप बिलकुल सही हैं। उसका एक्शन वाकई बहुत सहज और प्रभावशाली है। सचिन और जहीर खान के ट्वीट के बाद तो सुशीला मीणा को लेकर यूजर्स ने पोस्ट की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि महा नायकों की नजर हीरे पर पड़ी है, अब इसे चमकाया जाएगा।
उन्होंने सुशीला को एक अच्छी एकेडमी में एडमिशन दिलाने की भी गुहार कर दी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- उचित मार्गदर्शन और ट्रेनिंग से ये लड़की ऊंचाइयों तक पहुंच सकती है। कृपया इसकी मदद करें। एक और यूजर ने जहीर खान को कहा कि वे इसको निखारने की जिम्मेदारी ले लें, क्राउड फंडिंग के जरिए हम मदद कर देंगे।
Comment List