आरव और आरणा ने जीते खिताब
विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए
समापन समारोह में फिनोवा कैपिटल के राहुल साहनी, समाजसेवी मुदित जैन, जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष ललित सिंह और सचिव अजय ओझा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
जयपुर। आरव साहनी और आरणा साहनी ने यहां संपन्न हुई जयपुर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंडर-11 आयु वर्ग में क्रमश: बॉयज और गर्ल्स का खिताब जीत लिया। तारुश और मार्या राजपूत दोनों वर्गों में उपविजेता बने। गर्ल्स अंडर-13 में भी आरणा विजेता बनी, वहीं एश्नाया शर्मा उपविजेता रही। इसी आयु वर्ग की बॉयज कैटेगरी में कुश शुक्ला विजेता और आरव साहनी उपविजेता रहे। आयोजन सचिव श्रीकृष्ण माहेश्वरी के अनुसार अंडर-9 बॉयज में यजत झा विजेता और तरुश उपविजेता, गर्ल्स में मृग्या पुरोहित विजेता और नव्या शर्मा उपविजेता रही।
अंडर-15 बॉयज में हर्षवर्धन सिंह विजेता और तुषार रामचंदानी उपविजेता, गर्ल्स में प्रत्युषा शर्मा विजेता और आरना साहनी उपविजेता, अंडर-17 बॉयज में तुषार रामचंदानी विजेता और हर्षवर्धन सिंह उपविजेता, गर्ल्स में समृद्धि व्यास विजेता और नवधा सिंह नेगी उपविजेता, अंडर-19 बॉयज में हर्षवर्धन सिंह विजेता और शिवोम शर्मा उपविजेता, गर्ल्स में समायरा शर्मा विजेता और समृद्धि व्यास उपविजेता रहे। पुरुष वर्ग का खिताब देवांश मुद्गल ने जीता, जबकि महिला वर्ग में समृद्धि व्यास विजेता और नंदिनी नागौरी विजेता रही। समापन समारोह में फिनोवा कैपिटल के राहुल साहनी, समाजसेवी मुदित जैन, जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष ललित सिंह और सचिव अजय ओझा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
Comment List