जयराम ठाकुर ने मानी हार, राज्यपाल को देंगे इस्तीफा
जनता को फैसले के लिए किया धन्यवाद
ठाकुर ने राज्य में बनने वाली कांग्रेस की नयी सरकार को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि मैं अब से थोड़ी देर में राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दूंगा।
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा चुनावों में हार स्वीकार करते हुये कहा है, कि वह जनता का उसके फैसले के लिये धन्यवाद करते हैं। ठाकुर ने राज्य में बनने वाली कांग्रेस की नयी सरकार को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि मैं अब से थोड़ी देर में राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दूंगा।
विधानसभा चुनावों के अब तक के रुझानों और परिणामों के अनुसार कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिये स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। अब तक आए नतीजों में कांग्रेस ने 38 सीटें जीत ली हैं, तथा एक अन्य सीट पर भी वह काफी अंतर से आगे है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 21 सीटें मिली हैं, तथा 5 अन्य पर उसका जीतना तय है। 3 सीटों पर निर्दलीय जीते हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List