जेईई मेन्स में इस साल 10 लाख से ज्यादा हो सकते हैं यूनिक कैंडिडेट्स

जेईई मेन्स प्रवेश परीक्षा की फॉर्म फिलिंग की प्रक्रिया

जेईई मेन्स में इस साल 10 लाख से ज्यादा हो सकते हैं यूनिक कैंडिडेट्स

इससे बीते साल की अपेक्षा इस साल यूनिक कैंडिडेट की संख्या बढ़ सकती है। दरअसल, पिछले साल अभ्यर्थियों की संख्या 9 लाख थी। इस बार आवेदन 11 लाख और एग्जाम 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे। 

जयपुर। इंजीनियरिंग की जेईई मेन्स प्रवेश परीक्षा में इस बार बीते साल से ज्यादा यूनिक कैंडिडेट्स हो सकते हैं। इस बार ये संख्या 10 लाख को क्रॉस करेगी, जबकि जेईई मेन्स-2023 आनलाइन आवेदन प्रक्रिया में अब तक करीब एक लाख 25 हजार अभ्यर्थी बतौर नए कैंडिडेट के रूप में रजिस्टर हो चुके हैं। जेईई मेन्स 2023 के जनवरी सेशन की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को पुराने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से फॉर्म फिलिंग करनी है। फ्रेश कैंडिडेट्स देखकर ऐसा लग रहा है कि यह संख्या 12 मार्च तक बढ़ कर दो लाख से सवा दो लाख के बीच होगी। इससे बीते साल की अपेक्षा इस साल यूनिक कैंडिडेट की संख्या बढ़ सकती है। दरअसल, पिछले साल अभ्यर्थियों की संख्या 9 लाख थी। इस बार आवेदन 11 लाख और एग्जाम 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे। 

सबसे बड़ी समस्या एफिडेविट और रेंट एग्रीमेंट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस बार सभी विद्यार्थियों से परमानेंट और प्रेजेंट ऐड्रस प्रूफ मांगा है। ऐसे में हजारों विद्यार्थियों के सामने एफिडेविट या रेंट एग्रीमेंट बनाने में परेशानी हो रही है। एक तरफ विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करनी है, साथ ही उनकी 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही हैं। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने कहा कि एनटीए एफिडेविट या रेंट एग्रीमेंट का फॉर्मेट जारी कर देना चाहिए. ताकि अभ्यर्थियों को उसी अनुसार अपना डॉक्यूमेंट तैयार कर अपलोड कर दें।

यह होते हैं यूनिक कैंडिडेट
जेईई मेन दो सेशन में होती है। यूनिक कैंडिडेट की संख्या निकालने के लिए वे विद्यार्थी, जिन्होंने पहले सेशन की परीक्षा में भाग नहीं लिया, वह केवल दूसरे सेशन के परीक्षा दे रहे होते हैं। पहले सेशन के परीक्षार्थियों में दूसरे सेशन में बैठे नए विद्यार्थियों की संख्या जोड़ने पर यूनिक कैंडिडेट की संख्या सामने आ जाती है। जनवरी का जिन्होंने एग्जाम दिया है। उन्होंने पुराने एप्लीकेशन नंबर पासवर्ड से फॉर्म बनाए हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News