
कश्मीर में 3 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
कश्मीर में आंतकवादी संगठन अल बद्र के 3 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जम्मू। कश्मीर में आंतकवादी संगठन अल बद्र के 3 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये तीनों अल बद्र आतंकवादी समूह से जुड़े हुये हैं। इनकी गिरफ्तारी उत्तरी कश्मीर के उपजिले सोपोर इलाके को घेरकर चलाये गये तलाशी अभियान (कासो) के दौरान हुई।
सीआरपीएफ ने बयान में कहा कि सीआरपीएफ की 92वीं बटालियन, जम्मू-कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने मिलकर रावूचा डांगीवाचा में कासो का संचालन किया और 3 आतंकवादियों को गिरफ्त में लिया। तीनों के पास से एक एके-47 राइफल, एक मैगजीन, 30 कारतूस, दो पिस्तौल और 37 गोला-बारूद और 2 लाख रुपये नकद बरामद किये गये है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List