दक्षिण पश्चिम मानसून ने केरल में दी दस्तक

भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार है

दक्षिण पश्चिम मानसून ने केरल में दी दस्तक

दक्षिण पश्चिम मानसून ने अनुमानित समय से करीब चार दिन बाद गुरुवार को केरल में दस्तक दी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार है।

नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम मानसून ने अनुमानित समय से करीब चार दिन बाद गुरुवार को केरल में दस्तक दी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार है। मौसम विभाग ने 16 मई को बताया था कि केरल में मानसून के चार जून को दस्तक देने के आसार हैं, लेकिन यह अनुमानित समय से करीब चार दिन की देरी से आया। मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों और मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, पूरे लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल के अधिकांश हिस्सों, दक्षिण तमिलनाडु के अधिकांश हिस्सों और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ गया है। इससे पहले मौसम विज्ञानियों ने बताया था कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय मानसून की तीव्रता को प्रभावित कर रहा था और दक्षिणी राज्य में इसकी शुरुआत हल्की होगी।

विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटों में मध्य अरब सागर, तमिलनाडु, कर्नाटक और दक्षिण पश्चिम, मध्य तथा पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण पूर्व अरब सागर पर बादल छाये रहें तथा दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर बह रही पछुआ हवाएं मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैल गयीं। मौसम विभाग ने बताया कि भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर पांच किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ लगभग उत्तर की ओर बढ़ गया है और अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे इसकी गति और तेज होगी। यह अगले तीन दिन में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा।

इस बीच, विभाग ने यह भी पूर्वानुमान जताया है कि उत्तर पश्चिम भारत, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी भारत में लू की स्थिति बनी हुई है। अगले तीन दिन के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों (राजस्थान को छोड़कर) में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है और इसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा। आठ से 11 जून के दौरान बिहार के कुछ इलाकों में भीषण लू की स्थिति जारी रहने के आसार हैं तथा झारखंड और गांगेय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में भी लू चलने का अनुमान है।

Read More राजस्थान उच्च न्यायालय को आज फिर मिली बम की धमकी, जांच एजेंसियां एक्शन मोड़ में

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई