लद्दाख में सहमति के बाद पीछे हटने लगीं भारत-चीन की सेना
इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है
पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग पॉइंट में दोनों सेनाओं ने अपने अस्थाई शेड हटा लिए हैं। गाड़ियां और उपकरण भी पीछे ले जाए जा रहे हैं।
नई दिल्ली। दोनों देशों में बनी सहमति के बाद भारत और चीन की सेना पूर्वी लद्दाख सीमा से पीछे हटना शुरू हो गई है। पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग पॉइंट में दोनों सेनाओं ने अपने अस्थाई शेड हटा लिए हैं। गाड़ियां और उपकरण भी पीछे ले जाए जा रहे हैं।
पूरी तरह हट जाएंगी
सेना के अनुसार दोनों देश देपसांग और डेमचोक से अपनी-अपनी सेनाएं पूरी तरह हटा लेंगे। पेट्रोलिंग के लिए सीमित सैनिकों की संख्या तय की गई है। ये संख्या कितनी है, इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
गलवान-गोगरा हॉट स्प्रिंग्स पर अभी फैसला नहीं
समझौते में लद्दाख के देपसांग के तहत आने वाले 4 पॉइंट्स को लेकर सहमति बनी है, लेकिन डेमचोक के गलवान और गोगरा हॉट स्प्रिंग्स में गश्त को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। भारतीय सेना के मुताबिक सैनिक अब गश्त के लिए देपसांग में पेट्रोलिंग पॉइंट 10, 11, 11-1, 12 और 13 तक जा सकेंगे।
Comment List